'कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी, इसका बदला...', PM मोदी और उनकी मां के AI वीडियो पर मचा सियासी हंगामा; क्या है पूरा मामला?

बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है, जिससे सियासी बवाल खड़ हो गया है।(फोटो सोर्स: PTI)
PM Modi Mother AI Video Row: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री और उनकी मां को लेकर की जाने वाली टिप्पणियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिनों पहले ही बिहार में कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसी बीच बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है, जिसके बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है।
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस पर हमला किया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने राजनीतिक बहस का स्तर गिरा कर सारी हदें पार कर दी हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं। जैसे उनकी नकली मां है, अपनी मां की इज्जत का ख्याल नहीं है। वह दूसरे की मां को कहां से सम्मान देंगे।
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता सैय्यद शहनवाज ने कहा,"कांग्रेस नित नए निम्न स्तर पर गिर रही है। पहले, कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। अब, पार्टी उनका एक एआई-जनरेटेड वीडियो बनाकर उन्हें फिर से अपमानित कर रही है। बिहार और भारत इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसा वीडियो बनाना और प्रधानमंत्री की मां, जो अब हमारे बीच नहीं हैं, के मुंह में शब्द डालना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस को इस बेशर्मी से ऊपर उठना चाहिए। चुनाव में उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि बिहार की जनता बहुत गुस्से में है।"
कांग्रेस ने क्या दी सफाई?
एक तरफ जहां एआई वीडियो को लेकर भाजपा के नेता हमलावर हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें। वह (पीएम मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी) केवल अपने बच्चे को शिक्षित कर रही हैं और अगर बच्चे को लगता है कि यह उसके प्रति अपमानजनक है, तो यह उसके लिए सिरदर्द है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited