देश

Video: इस्तीफे के 53 बाद जगदीप धनखड़ की दिखी पहली झलक, पत्नी के साथ समारोह में हुए शामिल

सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई। शपथ समारोह में पीएम मोदी, कैबिनेट मंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी भी उपस्थित थे। राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया। यह चुनाव जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

CP Radhakrishnan Oath: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई। शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहे। हालांकि, सबकी निगाहें पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर टिकी रही।

सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद की शपथ समारोह में शामिल हुए जगदीप धनखड़।(फोटो सोर्स: ANI)

बता दें कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के तौर पर इस्तीफा देने के बाद वो पहली बार किसी सार्वजनिक समारोह में शामिल हुए। वो अपनी पत्नी के साथ समारोह में शामिल हुए। इतना ही नहीं वो पूरी तरह स्वस्थ भी दिख रहे थे। जगदीप धनखड़ ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पद संभाला था और 21 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर इस्तीफा दिया था।

धनखड़ के 'गायब' होने पर राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल

पिछले कई दिनों से यह सवाल पूछा जा रहा था कि आखिर जगदीप धनखड़ कहां हैं और कैसे हैं। विपक्षी नेताओं ने भी इस सवाल के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जगदीप धनखड़ के 'लापता' होने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह कहां ‘छिपे’ हुए हैं।

End Of Feed