देश

जगदीप धनखड़ ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को दी बधाई, कही ये बात

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी के साथ सीधे मुकाबले में उपराष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने उत्तराधिकारी सी. पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनके व्यापक अनुभव से उपराष्ट्रपति का पद और अधिक गौरव प्राप्त करेगा। बता दें कि जुलाई में पद छोड़ने के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान था।

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Photo- PTI)

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल कर जीत हासिल की। दूसरी ओर विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

धनखड़ ने पत्र लिखकर क्या कहा?

राधाकृष्णन को लिखे एक पत्र में धनखड़ ने कहा, 'इस प्रतिष्ठित पद पर आपका आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।' उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के व्यापक अनुभव को देखते हुए, उनके नेतृत्व में यह पद 'निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान एवं गौरव प्राप्त करेगा।'

End Of Feed