देश

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Special Train Service: रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा' इससे कश्मीर की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी, रेलवे ने दिल्ली से नई डोर जोड़ी है।

FollowGoogleNewsIcon

भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी के बागवानों को बड़ी राहत देते हुए 'जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट-रैपिड कार्गो सर्विस' (JPP-RCS) की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत अब कश्मीर के ताजे सेब सीधे दिल्ली के बाजारों तक पहुंचेंगे, वह भी तय समय पर और अच्छी स्थिति में।यह विशेष पार्सल ट्रेन सेवा 13 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है, जो बडगाम (कश्मीर) से आदर्श नगर (दिल्ली) के बीच रोजाना चलेगी। ट्रेन सुबह 6:15 बजे बडगाम से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इससे सेब दिल्ली के थोक बाजारों में ताजगी के साथ उपलब्ध होंगे।

कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

इस सेवा में कुल 8 वाहन पार्सल (VP) कोच और 1 SLR कोच होंगे। रास्ते में बाड़ी ब्राह्मण (जम्मू) स्टेशन पर लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा भी दी गई है। एक कोच में लगभग 23 मीट्रिक टन सेब लदे जा सकते हैं।

'और भी पार्सल कोच जोड़े जाएंगे और अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी'

रेलवे ने कहा है कि अगर मांग बढ़ी, तो और भी पार्सल कोच जोड़े जाएंगे और अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। व्यापारी और किसान अब आसानी से ऑनलाइन पोर्टल (www.fois.indianrail.gov.in) के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं।

End Of Feed