देश

उत्तर भारत में मानसून की मार, अगले हफ्ते तक झमाझम बारिश के आसार

अगले हफ्ते तक उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट। उत्तराखंड, गुजरात और मध्य प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना, लोगों को सतर्क रहने की सलाह।

FollowGoogleNewsIcon

सितंबर का आगाज़ उत्तर भारत के लिए बरसाती होने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले हफ्ते में उत्तर भारत के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग बारिश के असर को महसूस करेंगे।

उत्तर भारत पर सबसे ज्यादा असर

4 से 9 सितंबर के बीच उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश की संभावना है। हरियाणा और चंडीगढ़ में 4 और 9 सितंबर को तेज वर्षा हो सकती है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में 5 से 8 सितंबर तक झमाझम बारिश का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इन राज्यों में भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव का खतरा बना रह सकता है।

मध्य और पूर्वी भारत

5 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा (21 सेमी या उससे अधिक) दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 4 से 6 सितंबर तक लगातार बारिश होने की संभावना है। बिहार में भी 6 और 7 सितंबर को तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

End Of Feed