'किसी की भी मां को अपशब्द नहीं कहे जाने चाहिए', PM मोदी के बयान पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

बिहारी में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। तस्वीर-PTI
Tejashwi Yadav : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि 'किसी की भी माता के बारे में अपशब्द नहीं कहे जाने चाहिए। हम इसके पक्ष में नहीं हैं। माता को अपशब्द कहना हमारी संस्कृति में शामिल नहीं है।' राजद नेता ने कहा कि लेकिन पीएम मोदी ने सोनिया गांधी के बारे में भी कुछ कहा था, नीतीश कुमार के डीएनए के बारे में भी सवाल उठाए गए थे। भाजपा विधायकों ने सदन में हमारी मां और बहनों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
स्वदेश लौटने के बाद पीएम रोने लगे हैं-तेजस्वी
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि 'भाजपा के प्रवक्ता कैमरे पर लाइव महिलाओं का अपमान करते हैं। बिहार की जनता सबकुछ जानती है। प्रधानमंत्री मोदी कई दिनों तक देश के बाहर थे और हंस रहे थे लेकिन जब से देश में लौटे हैं, वह रोने लगे हैं।'
मां के आशीर्वाद से ही मैं देश की सेवा कर रहा हूं-पीएम
दरअसल, बीते दिनों बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस-आरजेडी के मंच से पीएम मोदी की मां के बारे में अपशब्द कहे गए। इसे लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार को दोनों दलों को जमकर लताड़ लगाई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी इस मुद्दे को उठाते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि 'मां के आशीर्वाद से ही मैं देश की सेवा कर रहा हूं। हर मां चाहती है कि उसका बेटा उसकी सेवा करे। लेकिन मेरी मां ने खुद के लिए नहीं आप जैसी करोड़ों माताओं और बहनों की सेवा के लिए मुझे खुद से अलग करके जाने की इजाजत दी। ऐसी मां को भद्दी गालियां दी गईं।
4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों की महिला शाखा ने चार सितंबर को पांच घंटे के लिए बिहार बंद का आह्वान किया है। यह बंद बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित, राजग घटक दलों के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजग के सभी नेता ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में राजद और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited