देश

राजनाथ सदन में पहुंचे, लेकिन विपक्षी सांसद SIR की तख्ती लेकर करते रहे धरना; शशि थरूर ने बनाई दूरी

Monsoon Session: सूत्रो का दावा है की कांग्रेस लीडरशिप ने थरूर से बहस में शामिल होने के लिए कहा था जिसपर थरूर ने कहा कि वह ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की आलोचना करने वाली पार्टी लाइन का पालन नहीं कर सकते। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा और वे उसी रुख पर कायम रहेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा से पहले कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह की खबरें हैं। सूत्रो का दावा है की कांग्रेस लीडरशिप ने थरूर से बहस में शामिल होने के लिए कहा था जिसपर थरूर ने कहा कि वह ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की आलोचना करने वाली पार्टी लाइन का पालन नहीं कर सकते। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा और वे उसी रुख पर कायम रहेंगे।

लोकसभा में SIR को लेकर हुआ हंगामा

थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने से किया मना

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, शशि थरूर से लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने के लिए नेता विपक्ष के कार्यालय / डिप्टी लीडर ने संपर्क किया था। हालांकि थरूर ने कहा कि वह वही बोलेंगे जो अब तक कहते आ रहे हैं और उसमें अलग नहीं हो सकते। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ऑपरेशन सिंदूर सफल लगा और वह वही बात कहेंगे। लेकिन उन्हें बताया गया कि उन्हें पार्टी लाइन का पालन करना होगा। इसलिए थरूर ने बोलने से इनकार कर दिया।

ये वरिष्ठ नेता रखेंगे का कांग्रेस का पक्ष

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए कांग्रेस के स्पीकर में शशि थरूर का नाम नहीं है। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुवात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे वही विपक्ष की तरफ से उपनेता गौरव गोगोई करेंगे। वही कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट में प्रियंका गांधी वाड्रा, दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति शिंदे, सप्तगिरी उलाका, बिजेंद्र एस ओला शामिल है। जिसके बाद इस बात को लेकर चर्चा होने लगी की कांग्रेस ने स्पीकर में शशि थरूर का नाम क्यों नहीं रखा।

End Of Feed