देश

PM मोदी की मां के अपमान के विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद, NDA का ऐलान

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस और राजद ने मिलकर राज्य में 'वोटर अधिकार यात्रा' का आयोजन किया था। हालांकि, इस आयोजन में कांग्रेस-राजद के मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर कुछ अपमानजनक शब्द कहे गए। राज्य में पीएम मोदी की मां को कथित तौर पर गाली दिए जाने के लेकर सियासत गरमा चुकी है। एनडीए ने ऐलान किया है कि 4 सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद रहेगा। मंगलवार को आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित तौर पर गाली दिए जाने के लेकर सियासत गरमा चुकी है। कांग्रेस और राजद के खिलाफ विरोध जताते हुए राजग (NDA) ने बिहार बंद का आह्वान किया है। एनडीए ने ऐलान किया है कि 4 सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद रहेगा। मंगलवार को आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई है। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा।

पीएम मोदी की मां के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर NDA ने बिहार बंद का ऐलान किया है।(फोटो साभार: पीटीआई

करोड़ों लोगों की भावनाएं हुई है आहत: दिलीप जायसवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देकर जिस तरह से उनका अपमान किया गया है, उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है। बता दें कि बीजेपी महिला मोर्चा ने बंद की कमान सौंपी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी तादाद में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी।

बता दें कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में बिहार पुलिस ने कथित तौर पर 20 वर्षीय रियाज को गिरफ्तार किया है।

End Of Feed