देश

वोटर लिस्ट में दो जगहों से नाम पर बुरे फंसे पवन खेड़ा! चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब

पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में संशोधन करने में व्यवस्थागत विफलताओं का आरोप लगाया। पवन खेड़ा ने कहा, "यही वह बात है, जो हम उठा रहे हैं। मैं 2016 में उस क्षेत्र से शिफ्ट हो गया था। फिर भी मेरा नाम कभी नहीं हटाया गया, तब से मतदाता सूची में 4-5 बार संशोधन हो चुका है।
pawan khera (2)

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (फोटो- pawankherainc)

दो-दो वोटर लिस्ट में नाम होने के मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा अब फंसते दिख रहे हैं। चुनाव आयोग ने पवन खेड़ा को नोटिस जारी कर इस मामले पर जवाब मांगा है। बीजेपी ने आज दावा किया था कि पवन खेड़ा का नाम दो-दो वोटर लिस्ट में शामिल है। अब इसी पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी ने 89 लाख शिकायतें चुनाव आयोग को दी- बिहार SIR पर पवन खेड़ा का बड़ा दावा, EC पर लगाए गंभीर आरोप

क्या है आरोप

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित मालवीय ने दावा किया कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के नाम पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय वोटर आईडी कार्ड मौजूद हैं। अमित मालवीय ने कहा कि ये बात सामने आई है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, जो गांधी परिवार से अपनी नजदीकी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, के पास दो सक्रिय एपिक नंबर हैं (जंगपुरा और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में, जो क्रमशः पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीटों के अंतर्गत आते हैं)।" मालवीय के एक्स पोस्ट के अनुसार, पहले वोटर आईडी के विवरण इस प्रकार हैं: नाम - पवन खेड़ा, पिता का नाम - एचएल खेड़ा, एपिक नंबर - एक्सएचसी1992338, विधानसभा - 41 जंगपुरा, पार्ट नंबर - 28, पार्ट नाम - निजामुद्दीन ईस्ट, सीरियल नंबर - 929। वहीं, दूसरे वोटर आईडी के विवरण हैं: नाम - पवन खेड़ा, पिता का नाम - एचएल खेड़ा, एपिक नंबर - एसजेई0755967, विधानसभा - 40 नई दिल्ली, पार्ट नंबर - 78, पार्ट नाम - काका नगर, सीरियल नंबर - 820 है।

पवन खेड़ा ने क्या कहा

पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में संशोधन करने में व्यवस्थागत विफलताओं का आरोप लगाया। पवन खेड़ा ने कहा, "यही वह बात है, जो हम उठा रहे हैं। मैं 2016 में उस क्षेत्र से शिफ्ट हो गया था। फिर भी मेरा नाम कभी नहीं हटाया गया, तब से मतदाता सूची में 4-5 बार संशोधन हो चुका है। अगर आप जांच करें तो आपको पता चलेगा कि मुझे शिफ्ट हुए 9 साल हो गए हैं। इससे पता चलता है कि मतदाता सूची संशोधन के दौरान बीएलओ कैसे काम करते हैं।" पवन खेड़ा ने सवाल उठाया कि चुनाव कराना और वोटर लिस्ट को दुरुस्त रखना किसकी जिम्मेदारी है, कांग्रेस की, राहुल गांधी की या फिर पवन खेड़ा की। ये जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। पवन खेड़ा ने कहा कि हम मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट और महाराष्ट्र के मतदाता बूथ की सीसीटीवी फुटेज मांग रहे हैं और हमें इनमें से कुछ भी नहीं मिल रहा है। इसीलिए हम इसे 'वोट चोरी' कहते हैं। उन्होंने कहा, "आज जो सवाल अमित मालवीय ने उठाया, पिछले महीने अनुराग ठाकुर ने उठाया या हम लगातार उठा रहे हैं, ये सवाल चुनाव आयोग और उसकी कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं। इसीलिए कांग्रेस इसमें पारदर्शिता की मांग कर रही है।'' उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक्सपोज हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited