देश

11 साल बाद भी वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े- PM मोदी के भाषण पर राहुल का निशाना, स्वतंत्रता दिवस समारोह से रहे दूर

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित विकसित भारत योजना को लेकर शुक्रवार को उन पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि उनके पास कोई नया विचार नहीं है तथा युवाओं को रोजगार नहीं सिर्फ जुमले मिलेंगे। राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र के दौरान कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से पूछे गए लिखित प्रश्न और उनके उत्तर की प्रति साझा की।

FollowGoogleNewsIcon

संसद के मानसून सत्र में शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत योजना पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने इसे "जुमला सीज़न 2" बताते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के पास कोई नया विचार नहीं बचा है और यह योजना भी युवाओं को रोजगार नहीं, बल्कि झूठे वादों की फेहरिस्त ही देगी।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (फोटो- rahulgandhi)

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया तीखा

राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र के दौरान कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से पूछे गए लिखित प्रश्न और उनके उत्तर की प्रति साझा की। राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया- "एक लाख करोड़ रुपये का जुमला - सीज़न 2। 11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े।" उन्होंने कहा कि पिछले साल एक लाख करोड़ से एक करोड़ इंटर्नशिप का वादा किया गया और इस साल फिर एक लाख करोड़ रुपये की नौकरी योजना का वादा किया गया।

End Of Feed