रविवार को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की होगी बैठक

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक (फोटो- BJP)
देश को नया उपराष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों के चलते अचानक इस्तीफे के बाद अब यह संवैधानिक पद खाली हो गया है और 9 सितंबर को संभावित मतदान के साथ चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं।
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त को
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के चयन की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को सौंपी है। हालांकि, पार्टी का संसदीय बोर्ड 17 अगस्त को संभावित बैठक में अंतिम निर्णय ले सकता है।
नामांकन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त
भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और वैधता की प्रक्रिया शुरू होगी।
9 सितंबर को चुनाव संभव
यदि विपक्ष भी अपना उम्मीदवार उतारता है — जिसकी संभावना प्रबल मानी जा रही है — तो 9 सितंबर 2025 को मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य मतदान करते हैं।
एनडीए के पास पूर्ण बहुमत, जीत तय मानी जा रही
वर्तमान स्थिति में राजग को निर्वाचक मंडल में स्पष्ट बहुमत प्राप्त है। इस कारण से, अगर चुनाव होता भी है, तो राजग उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है। हालांकि, राजनीतिक दृष्टिकोण से विपक्ष का उम्मीदवार मैदान में उतरना सांकेतिक मुकाबला और आगामी राजनीति की दिशा तय कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited