देश

PM मोदी ने EU नेताओं संग फोन पर की बात; भारत-ईयू सम्मेलन सहित इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

India EU Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ संयुक्त रूप से फोन पर बातचीत की। ​​पीएमओ ने बताया कि फोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय संघ के नेताओं कोस्टा और वॉन डेर लेयेन को अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए भारत आमंत्रित किया।
PM Modi Ursula von der Leyen

PM मोदी ने EU नेताओं संग फोन पर की बात (फोटो साभार: @narendramodi)

India EU Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ (European Union) के शीर्ष नेताओं एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ संयुक्त रूप से फोन पर बातचीत की। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पीएम मोदी और यूरोपीय संघ के नेता कोस्टा, वॉन डेर लेयेन ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

भारत-EU शिखर सम्मेलन पर हुई बात

इस दौरान पीएम मोदी और यूरोपीय संघ के नेता कोस्टा, वॉन डेर लेयेन के बीच भारत में जल्द ही अगला भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी और यूरोपीय संघ के नेताओं कोस्टा और वॉन डेर लेयेन ने वैश्विक मुद्दों के संयुक्त समाधान में भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी को रेखांकित किया।

यह भी पढ़ें: 'देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ की डबल डोज है GST 2.0', PM मोदी बोले- घर-घर स्वदेशी अभियान का लगाएं बोर्ड

पीएमओ ने बताया कि फोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय संघ के नेताओं कोस्टा और वॉन डेर लेयेन को अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए भारत आमंत्रित किया। यूरोपीय संघ के नेताओं कोस्टा और वॉन डेर लेयेन के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited