देश

PM मोदी ने EU नेताओं संग फोन पर की बात; भारत-ईयू सम्मेलन सहित इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

India EU Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ संयुक्त रूप से फोन पर बातचीत की। ​​पीएमओ ने बताया कि फोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय संघ के नेताओं कोस्टा और वॉन डेर लेयेन को अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए भारत आमंत्रित किया।

FollowGoogleNewsIcon

India EU Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ (European Union) के शीर्ष नेताओं एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ संयुक्त रूप से फोन पर बातचीत की। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पीएम मोदी और यूरोपीय संघ के नेता कोस्टा, वॉन डेर लेयेन ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

PM मोदी ने EU नेताओं संग फोन पर की बात (फोटो साभार: @narendramodi)

भारत-EU शिखर सम्मेलन पर हुई बात

इस दौरान पीएम मोदी और यूरोपीय संघ के नेता कोस्टा, वॉन डेर लेयेन के बीच भारत में जल्द ही अगला भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी और यूरोपीय संघ के नेताओं कोस्टा और वॉन डेर लेयेन ने वैश्विक मुद्दों के संयुक्त समाधान में भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी को रेखांकित किया।

End Of Feed