PM Modi को जापान के दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी से मिली 'दारुमा' गुड़िया, जानें इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व

पीएम मोदी को दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी ने भेंट की 'दारुमा' गुड़िया (फोटो- IANS)
प्रधानमंत्री मोदी ने जापान यात्रा के दौरान दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेव सीशी हिरोसे से मुलाकात की, जो उनके जापान दौरे की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक घटना रही। इस अवसर पर मुख्य पुजारी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पारंपरिक 'दारुमा' गुड़िया भेंट की, जो जापान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक प्रतीकों में से एक है।
ये भी पढ़ें- 'हमने इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर दिया जोर', PM मोदी ने जापानी मैन्युफैक्चरर्स को भारत आने का दिया न्योता
एक विशिष्ट सांस्कृतिक चिन्ह
दारुमा गुड़िया जापान का एक विशिष्ट सांस्कृतिक चिन्ह है, जो बौद्ध धर्म के जेन संप्रदाय के संस्थापक बोधिधर्म, जिन्हें दारुमा दैशी भी कहा जाता है, पर आधारित है। यह गुड़िया दृढ़ता, संकल्प और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है। दारुमा गुड़िया का एक अनोखा चलन है कि जब कोई लक्ष्य निर्धारित किया जाता है, तो उसकी एक आंख को रंगा जाता है और जब वह लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो दूसरी आंख भी रंगी जाती है। इस परंपरा के माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां आएं, ‘सात बार गिरो, आठ बार उठो’ की भावना से हार नहीं माननी चाहिए। दारुमा गुड़िया का गोल आधार इसे गिरने पर भी खुद से उठने में सक्षम बनाता है, जो संघर्ष और पुनरुत्थान का प्रतीक है।
कैसी होती है दारुमा गुड़िया
भारत और जापान के बीच यह सांस्कृतिक उपहार, कांचीपुरम से आए बौद्ध भिक्षु बोधिधर्म की याद दिलाता है। ऐसा माना जाता है कि बोधिधर्म ने लगातार नौ वर्षों तक दीवार की ओर मुख करके ध्यान किया था, जिसके कारण उनके हाथ-पैर सिकुड़ गए थे। इसी कारण दारुमा गुड़िया बिना हाथ-पैर के गोल आकार की होती है, जिसमें आंखें भी पहली बार भरने के लिए खाली रहती हैं।
जापान दौरे पर हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पहले दिन जापान के बिजनेस समुदाय के साथ वार्ता की। इसके बाद उन्होंने जापान के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो और सांसदों के समूह के साथ बैठक की, जिसमें दोनों देशों के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर चर्चा हुई। टोक्यो पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया, जो भारत-जापान के बढ़ते रिश्तों का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने सुगा और किशिदा से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को टोक्यो में जापान के अपने पूर्व समकक्षों योशीहिदे सुगा और फुमियो किशिदा से मुलाकात की। मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि किशिदा के साथ उनकी “शानदार मुलाकात” हुई। उन्होंने लिखा, “वह (किशिदा) हमेशा से भारत-जापान के बीच घनिष्ठ संबंधों के प्रबल समर्थक रहे हैं। हमने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और मानव संसाधन के क्षेत्र में हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की। हमने प्रौद्योगिकी और सेमीकंडक्टर जैसे उभरते क्षेत्रों में मौजूद अपार संभावनाओं पर भी बातचीत की।” मोदी ने सुगा से हुई मुलाकात के बारे में भी पोस्ट किया, जो वर्तमान में जापान-भारत एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने सुगा से भारत-जापान सहयोग के कई आयामों के बारे में बात की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

'यह त्योहार एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक', पीएम मोदी ने ओणम और मिलाद उन नबी पर दी शुभकामनाएं

ताजा खबर 5 सितंबर LIVE: पंजाब-जम्मू कश्मीर में आज बारिश से मिलेगी राहत!, दिल्ली में अभी और बरसेगा मानसून, इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद

बिहार में दलित CM की संभावना पर क्या बोले मांझी, पीएम मोदी के नजरिए का किया जिक्र

US Tariff: 'घबराने की ज़रूरत नहीं, बातचीत जारी है...', ट्रंप के टैरिफ पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बताई यह अहम बात

राष्ट्रपति जी आप ही मेरी आखिरी उम्मीद..., 'द बंगाल फाइल्स' की निर्माता ने द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited