देश

UNGA सत्र को इस बार संबोधित नहीं करेंगे PM मोदी, कार्यक्रम में हुआ बदलाव, जयशंकर रखेंगे भारत की बात

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र नौ सितंबर को शुरू होगा। उच्च स्तरीय सत्र 23 से 29 सितंबर तक होगा जिसमें ब्राजील पारंपरिक रूप से सत्र का पहला वक्ता होगा उसके बाद अमेरिका दूसरे स्थान पर होगा। यूएनजीए की ओर से शुक्रवार को वक्ताओं की नवीनतम सूची सामने आई है।

FollowGoogleNewsIcon

UNGA session 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें उच्च स्तरीय चर्चा सत्र को संबोधित नहीं करेंगे। यूएनजीए की ओर से शुक्रवार को वक्ताओं की जो नवीनतम सूची सामने आई उसके मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर 27 सितंबर को भारत की तरफ से सत्र को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र नौ सितंबर को शुरू होगा। उच्च स्तरीय सत्र 23 से 29 सितंबर तक होगा जिसमें ब्राजील पारंपरिक रूप से सत्र का पहला वक्ता होगा उसके बाद अमेरिका दूसरे स्थान पर होगा।

इस बार यूएनजीए सत्र को संबोधित नहीं करेंगे पीएम मोदी। तस्वीर-PTI

23 सितंबर को बोलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को यूएनजीए के मंच से वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र सत्र में यह उनका पहला संबोधन होगा। उच्च स्तरीय सत्र में शामिल होने वाले वक्ताओं की शुक्रवार को जारी संशोधित अनंतिम सूची के अनुसार भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे। वह 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे।

पहले 26 सितंबर को संबोधित करने वाले थे पीएम

दरअसल इससे पहले जुलाई में जारी वक्ताओं की अनंतिम सूची में यह जानकारी दी गई थी कि प्रधानमंत्री मोदी 26 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे। इजरायल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शासनाध्यक्ष 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करेंगे।

End Of Feed