उत्तराखंड: चारधाम यात्रा आज से फिर शुरू, मौसम बिगड़ने के कारण पंजीकरण प्रक्रिया पर लगा दी थी रोक

बर्फ से ढका केदारनाथ मंदिर (Photo- PTI)
Uttarakhand Char Dham Yatra: एक बार फिर से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण 1 से 5 सितंबर तक चारधाम यात्रा का पंजीकरण और संचालन रोक दिया गया था। लेकिन अब यात्रा फिर से चालू हो गई है। इससे पहले प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा रोक दी थी। अब अनुकूल मौसम के कारण श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।
आकाशवाणी समाचार के अनुसार, मौसम सुधरने व सड़कों की मरम्मत के बाद चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया है। हालांकि, बताया गया कि गंगोत्री और यमुनोत्री की तीर्थयात्रा अभी भी स्थगित है। वहां के रास्तों पर काम चल रहा है।
श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट
बता दें कि अगस्त की शुरुआत में उत्तरकाशी में आई आपदा के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट आई। हालंकि, आमतौर पर मानसून के महीनों में संख्या कम ही रहती है। हाल ही में, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले सड़कों की मरम्मत सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए थे।
उत्तराखंड आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक कुल 42.82 लाख श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। इनमें से 12.91 लाख श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम, 14.75 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम, 6.69 लाख श्रद्धालु गंगोत्री धाम, 5.86 लाख श्रद्धालु गंगोत्री धाम और 2.51 लाख श्रद्धालु हेमकुंड साहिब गए। इस दौरान लगभग 155 श्रद्धालुओं की मृत्यु अस्वस्थता के कारण हो गई, जबकि 15 की मृत्यु अन्य कारणों से हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited