देश

पीएम मोदी ने भूपेन हजारिका की जंयती पर लिखा खास लेख, कहा- वे भारत की अब तक की सबसे असाधारण आवाजों में से एक

PM Modi on Bhupen Hazarika: पीएम मोदी ने कहा कि हजारिका ने दुनिया भर की यात्रा की, समाज के सभी वर्गों के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, लेकिन असम में अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े रहे।

FollowGoogleNewsIcon

Bhupen Hazarika Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संगीत के जादूगर भूपेन हजारिका को उनकी 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा कि वे भारत की अब तक की सबसे असाधारण आवाजों में से एक थे। पीएम मोदी ने असम में जन्मे भारत रत्न हजारिका पर लिखा अपना एक लेख साझा किया और बताया कि यह वर्ष उनके जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत का प्रतीक है।

भूपेन हजारिका (फोटो- AP)

उन्होंने आगे कहा कि यह भारतीय कलात्मक अभिव्यक्ति और जन चेतना में उनके अभूतपूर्व योगदान पर पुनर्विचार करने का अवसर है।

एक आवाज से कहीं बढ़कर

उन्होंने कहा, 'भूपेन दा ने हमें जो दिया वह संगीत से कहीं आगे तक फैला है। उनकी रचनाओं में ऐसी भावनाएं समाहित थीं जो राग से परे थीं। वे सिर्फ एक आवाज से कहीं बढ़कर, लोगों के दिलों की धड़कन थे। कई पीढ़ियां उनके गीतों को सुनकर बड़ी हुई हैं, जिनके हर शब्द में दया, सामाजिक न्याय, एकता और गहरी जड़ें वाले जुड़ाव के विषय गूंजते हैं।'

End Of Feed