जींद के युवक का अमेरिका में मर्डर, खुले में पेशाब करने से रोका तो मारी गोली

हरियाणा के जींद के युवक की अमेरिका में हत्या
Jind Boy Murdered in USA: जींद के 26 वर्षीय युवक की अमेरिका में गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक अपने पिता का इकलौता बेटा और 2.5 साल पहले 45 लाख रुपए खर्च कर डंकी रूट के रास्ते अमेरिका गया था।
जींद के बराह कलां गांव में रहने वाले ईश्वर के पुत्र 26 वर्षीय कपिल 2022 में पनामा के जंगलों से होते हुए डंकी रूट के जरिए मैक्सिको की दीवार फांदकर अमेरिका में गए थे। वहां उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन केस चलता रहा। कपिल के पिता खेती-बाड़ी करते हैं। कपिल के चाचा रमेश की पिल्लूखेड़ा में ट्रैक्टर एजेंसी है। चाचा रमेश ने ही उन्हें अपने पास जींद में रखकर पढ़ाया था।
45 लाख रुपये खर्च कर पहुंचा था अमेरिका
परिवार का सहारा बनने के लिए लगभग 45 लाख रुपये खर्च कर कपिल अढ़ाई साल पहले डंकी रूट से अमेरिका गया था।
परिजनों के अनुसार, कपिल अमेरिका के कैलिफोर्निया में जहां काम करता था, वहां काले रंग का एक मूल अमेरिकी आया। यह मूल अमेरिकी जब पेशाब करने लगा, तो कपिल ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया।
बात इतनी बढ़ी और गोली चल गई
इस पर बात इतनी बढ़ गई की अमेरिकी मूल के युवक ने कपिल पर कई गोली दाग दी। इसमें कपिल की मौके पर मौत हो गई।
कपिल की हत्या के साथ परिवार के सपने तिनके की तरह टूट कर बिखर गए।
घर शव लाने की चिंता
अब परिवार के सामने कपिल के शव को भारत लाने की सबसे बड़ी चिंता है। यह कहा जा रहा है कि कपिल का शव अमेरिका से भारत लाने में कम से कम 15 दिन लग जाएंगे। गांव के युवक की अमेरिका में इस तरह हत्या कर दिए जाने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

इंडियन एयरफोर्स ने की इस सिस्टम की मांग, मिलते ही पुराना फाइटर जेट भी करेगा दुश्मनों का सर्वनाश

पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव

PM मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भाजपा सांसदों को दिया गुरु मंत्र, कही यह अहम बात

उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का गुरु मंत्र

बीजेपी और एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकिया सिखाने के लिए आयोजित की जाएगी की कार्यशाला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited