देश

17 सितंबर को हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, जानिए क्या है बीजेपी का प्लान

पीएम मोदी के जन्मदिन पर पार्टी ने एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी महासचिव सुनील बंसल विस्तृत जानकारी दी।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: पीएम मोदी के जन्मदिन पर पार्टी ने एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी महासचिव सुनील बंसल विस्तृत जानकारी दी। भूपेंद्र यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत की राजनीति में सेवा जैसे मौलिक विषय को सत्यापित किया है। पीएम के कार्यकाल और मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान लोगों को सेवा के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PHOTO-PTI)

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन है कि राजनीति सेवा का माध्यम है सरकार के पालिसी के माध्यम से ग़रीब कल्याण के योजनाओं को लोगों तक पहुँचना गांव गाव तक स्वच्छ जल पहुंचाना पर्यावरण की दृष्टि से भी काम हो रहा है । गौर हो कि पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को हैं।

पार्टी महासचिव सुनील बंसल ने पूरे कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा आज मीडिया के सामने रखी। सुनील बंसल ने बताया की देशभर में रक्तदान सभी जिलों में किया जाएगा शिविर लगेंगे लाखों लोग रक्तदान करें, उनकी जानकारी भी रखी जाएगी और स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन होगा जनसहभागिता हो स्वास्थ्य का परीक्षण होगा ।

End Of Feed