देश

पटरी पर आ रहे भारत-चीन के रिश्ते, दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले चीन के विदेश मंत्री वांग यी

Wang Yi meets PM Modi: भारत की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

FollowGoogleNewsIcon

Wang Yi meets PM Modi: चीन के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग जाकर उनसे मुलाकात की। यह मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि दोनों देश अपने रिश्तों में आए तनाव को कम करना चाहते हैं। यह बैठक उस समय हुई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया था, लेकिन अब नई दिल्ली और बीजिंग के रिश्तों में नरमी देखी जा रही है।

दिल्ली में पीएम मोदी से मिलते चीन के विदेश मंत्री। तस्वीर-ANI

वैश्विक शांति एवं समृद्धि में योगदान देंगे दोनों देशों के संबंध-PM

इस मुलाकात पर पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'पिछले साल कजान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी मुलाकात के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तेजी से सुधार हुआ है। दोनों देश एक-दूसरे के हितों एवं संवेदनशील मुद्दों को सम्मान दे रहे हैं। तिआनजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से इतर होने वाली अपनी अगली मुलाकातों को लेकर मैं आशान्वित हूं। भारत और चीन के बाच स्थिर और रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति एवं समृद्धि में उल्लेखनीय रूप से योगदान करेंगे।' इस मुलाकात को भारत-चीन दोनों देशों के रिश्तों को वापस पटरी पर लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

भारत आए हैं चीन के विदेश मंत्री यी

चीन के विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा कि भारत-चीन संबंध में सहयोग की ओर लौटने की दिशा में सकारात्मक रुझान दिख रहे हैं। यी ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों को एक-दूसरे को प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं बल्कि साझेदार के रूप में देखना चाहिए। सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे वांग ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की प्रस्तावित यात्रा से पहले हुई है।

End Of Feed