मास्को पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, IRIGC-TEC के 26वें सत्र की करेंगे सह-अध्यक्षता, सर्गेई से भी मिलेंगे

मास्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर। तस्वीर-ANI
S Jaishankar in Mascow : विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी तीन दिनों की यात्रा पर मंगलवार को रूस की राजधानी मास्को पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि जयशंकर की यह यात्रा गुरुवार को संपन्न होगी। अपनी इस यात्रा के दौरान वह रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलेंगे और ट्रेड, इकोनॉमिक, साइंटिफिक, टेक्नॉलिजकल एवं कल्चरल को-ऑपरेशन पर इंडिया-रशिया इंटर-गवर्न्मेंटल कमीशन के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे। जयशंकर की रूस यात्रा ऐसे समय हो रही है जब चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत में हैं और टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते में एक गतिरोध देखा जा रहा है।
पुतिन की भारत यात्रा की रूपरेखा तैयार होने की उम्मीद
विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि रूसी फेडरेशन के फर्स्ट डिप्टी प्राइम मिनिस्टर डेनिस मनतुरोव के निमंत्रण पर विदेश मंत्री की यह यात्रा हो रही है। विदेश मंत्री और रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के आईआरआईजीसी-टीईसी की सह-अध्यक्षता करने का कार्यक्रम है, जिससे इस वर्ष के अंत में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की रूपरेखा तैयार होने की उम्मीद है। जयशंकर और उनके रूसी समकक्ष सेर्गेई लावरोव के यूक्रेन में शांति लाने संबंधी ट्रंप प्रशासन की नवीनतम पहलों पर भी चर्चा करने की संभावना है।
विदेश मंत्री द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा करेंगे
विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि यात्रा के दौरान विदेश मंत्री द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर रूसी विदेश मंत्री के साथ विचार साझा करेंगे। बयान में कहा गया है, ‘इस यात्रा का उद्देश्य भारत-रूस की लंबे समय से चली आ रही और समय की कसौटी पर खरी उतरी विशेष सामरिक साझेदारी को और मजबूत करना है।’ ऐसी उम्मीद है कि जयशंकर की मॉस्को यात्रा के दौरान दोनों पक्ष भारत-रूस ऊर्जा संबंधों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
रूसी तेल खरीदने पर भारत पर ट्रंप ने लगाया है जुर्माना
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस महीने एक शासकीय आदेश जारी कर नयी दिल्ली द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद के जुर्माने के रूप में भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क (टैरिफ) लगाया है। रूस से कच्चे तेल की खरीद का बचाव करते हुए भारत यह कहता रहा है कि उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित और बाजार के समीकरणों पर आधारित है। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद पश्चिमी देशों द्वारा मॉस्को पर प्रतिबंध लगाने और उसकी आपूर्ति बंद करने के बाद भारत ने रियायती दरों पर बेचे जाने वाले रूसी तेल को खरीदना शुरू कर दिया था।
पिछले वर्ष जुलाई में रूस गए थे पीएम मोदी
इसके परिणामस्वरूप, 2019-20 में कुल तेल आयात में रूस की हिस्सेदारी मात्र 1.7 प्रतिशत थी जो 2024-25 में बढ़कर 35.1 प्रतिशत हो गई और अब यह भारत को सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है। जयशंकर की मॉस्को यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों के बीच यूक्रेन संघर्ष पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है। भारत लगातार बातचीत और कूटनीति के जरिए रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने का आह्वान करता रहा है। पिछले वर्ष जुलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मास्को की यात्रा की थी और पुतिन से कहा था कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान युद्ध के मैदान में संभव नहीं है तथा बम और गोलियों के बीच शांति प्रयास सफल नहीं होते।
कीव भी गए थे प्रधानमंत्री
इसके अगले महीने, मोदी ने यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा की थी और राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से कहा था कि यूक्रेन और रूस को युद्ध समाप्त करने के लिए बिना समय बर्बाद किए एक साथ बैठना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited