देश

Nepal Prisoner: नेपाल की जेल से फरार हुए दर्जनों कैदी भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं।

Nepal Prisoner: नेपाल की जेल से फरार हुए दर्जनों कैदी भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Nepal Prisoner: नेपाल की जेल से फरार हुए दर्जनों कैदी भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चौकस सशस्त्र सीमा बल (SSB) की निगरानी और अभियान ने उनकी मंसूबों पर पानी फेर दिया। बीते चौबीस घंटों में सीमा क्षेत्र से भारतीय सुरक्षा बलों ने 30 नेपाली कैदियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में हुई है।

दर्जनों कैदी भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं (फाइल फोटो:canva)

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से SSB के DG संजय सिंघल ने मुलाकात की। इस मुलाक़ात में भारत नेपाल बॉर्डर की वर्तमान हालात की जानकारी दी गई । सूत्रों के मुताबिक़ एसएसबी डीजी ने बॉर्डर पर चल रहे SSB के अलर्ट अभियान को लेकर भी जानकारी दी है ।

वही दूसरी तरफ़ नेपाल की जेलों से भागे कैदी लगातार भारतीय सीमाओं की ओर आ रहे हैं । इस इंटेलिजेंस इनपुट के मिलने के बाद से भारत नेपाल सीमा पर खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गईं और भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट घोषित कर दिया गया। माना जा रहा है कि कई कैदी नेपाल से भागने के बाद सुरक्षित ठिकाना खोजने के लिए भारतीय इलाकों में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इन्हीं कैदियों को रोकने के लिए भारतीय सीमा चौकियों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

End Of Feed