देश

Mizoram तक रेल पटरियों पर सवार विकास, कनेक्टिविटी और सुरक्षा की नई कहानी

पूर्वोत्तर के इन दुर्गम इलाकों को जब पटरी से जोड़ा जाता है, तो उसके मायने सिर्फ आवाजाही नहीं, बल्कि उस भूभाग का राष्ट्रीय विकास के नक्शे पर शामिल होना होता है।
Mizoram train

मिजोरम तक रेल पटरियां (फोटो:Indian Railways)

पूर्वोत्तर के आख़िरी छोर तक पहुंची रेल लाइन अब केवल यात्रा का ज़रिया नहीं,बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा, विकास और आत्मनिर्भरता की नई राह है।रेल की सीटी जब आइजोल की वादियों में गूंजेगी, तो वह सिर्फ एक ट्रेन के आने की आहट नहीं होगी वह एक नए युग की शुरुआत होगी।

अब जब ट्रेन आइजोल पहुंचेगी...

सदियों से पहाड़ों में बसे गांवों और घुमावदार सड़कों से कटे इस क्षेत्र के लोगों के लिए रेल लाइन एक सपना था, जो अब हकीकत बन चुका है। मिजोरम की राजधानी आइजोल तक ट्रेन पहुंचना महज एक तकनीकी उपलब्धि नहीं, यह भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

मिजोरम की भौगोलिक स्थिति इसे खास बनाती है। म्यांमार और बांग्लादेश से सटी सीमाएं हमेशा से सामरिक दृष्टि से संवेदनशील रही हैं। यहाँ से अवैध घुसपैठ, मादक पदार्थों की तस्करी और विदेशी शरणार्थियों की आवाजाही जैसे जटिल मुद्दे जुड़े हैं।

ऐसे में आइजोल तक पहुँची 51 किलोमीटर लंबी रेल लाइन न केवल निगरानी और जवाबदेही को सशक्त बनाएगी, बल्कि आने वाले सालों में 238 किलोमीटर अतिरिक्त रेल नेटवर्क सीमा प्रबंधन को नई धार देगा।सुरक्षा बलों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट, तुरंत मूवमेंट और आपातकालीन स्थितियों में तैनाती अब कहीं अधिक प्रभावी होगी। यह सिर्फ एक ट्रैक नहीं, यह राष्ट्र की नई रीढ़ है।

इस रेल प्रोजेक्ट में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सुरंगों और पुलों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी, और RPF की गश्ती प्रणाली ने इसे देश के सबसे सुरक्षित रेल सेक्शनों में शुमार कर दिया है। पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के CPRO केके शर्मा ने साफ कहा, “हम सिर्फ कनेक्टिविटी नहीं बना रहे, हम राष्ट्र की सीमाओं को भी मजबूत कर रहे हैं।”

प्राकृतिक सौंदर्य को मिलेगी रेल की रफ्तार

मिजोरम की हरियाली, बादलों में लिपटी पहाड़ियां और अनछुए पर्यटन स्थल अब पर्यटकों के ज़्यादा क़रीब होंगे।

फावंगपुई नेशनल पार्क की शांत घाटियां, वंतावंग के झरने और डम्पा टाइगर रिज़र्व की जैव विविधता को अब विस्टाडोम कोचों की खिड़कियों से देखा जा सकेगा। रेल यात्रा अब एक एक्सपीरियंस होगी .रोमांच, दृश्य सौंदर्य और संस्कृति की जीवंत तस्वीर।अब मिजोरम एक ऑल-वेदर डेस्टिनेशन बनेगा, जहाँ पूरे साल सैलानी आ सकेंगे।

हर पटरी पर उम्मीदों का कारोबार

रेल लाइन का विस्तार केवल यात्रा नहीं, रोजगार और अर्थव्यवस्था का नया दौर भी लाएगा। निर्माण से लेकर संचालन तक, हजारों युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोज़गार मिलेगा।

पर्यटन के विस्तार से होटल, टैक्सी, गाइड जैसी सेवाओं में वृद्धि होगी।

मिजोरम के हस्तशिल्प और बांस उत्पादों को अब देशभर के बाजार मिलेंगे। यह विकास स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक एक इकोनॉमिक चेन को जन्म देगा।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत की ज़मीन पर तस्वीर

मिजोरम की यह रेल लाइन महज़ पटरियों की नहीं, बल्कि एकता, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की मजबूत कड़ी है। यह भारत के उस वादे को निभाती है, जिसमें हर सीमा, हर कोना, हर नागरिक तक विकास और अवसर पहुँचाने की प्रतिबद्धता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited