देश

'जब इंडिया ब्लॉक सरकार बनेगी तो हम आपके खिलाफ वोट चोरी के आरोप में कार्रवाई...' तीनों चुनाव आयुक्तों से बोले राहुल गांधी-Video

राहुल गांधी ने कहा, मैं तीनों चुनाव आयुक्तों से कहना चाहता हूं कि जब भारत में ब्लॉक सरकार बनेगी तो हम आपके खिलाफ वोट चोरी के आरोप में कार्रवाई करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार के गयाजी में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता चुनाव आयुक्तों और भाजपा नेताओं को एक स्वर में कहेगी कि राज्य में 'वोट चोरी' नहीं हो सकती जैसे प्रधानमंत्री मोदी विशेष पैकेज (special package) की बात करते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग बिहार के लिए SIR नाम से विशेष पैकेज लेकर आया है, जिसका मतलब है वोट चोरी का एक नया रूप...

राहुल गांधी (फोटो:X)

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमें थोड़ा समय दीजिए, हम हर विधानसभा और लोकसभा सीट पर आपकी चोरी पकड़ेंगे और जनता के सामने रखेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं, पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की 'वोट चोरी' पकड़ी गई है, लेकिन वे मुझसे हलफनामा दाखिल करने को कह रहे हैं।

End Of Feed