देश

शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन आज होगा ISS से अनडॉक, माता-पिता ने बेटे को दिया आशीर्वाद; देखें Video

NASA: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन आज ISS से अनडॉक होने वाला है। चालक दल 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार सायं 4:35 बजे आईएसएस से अनडॉक होगा और 15 जुलाई, मंगलवार को भारतीय समयानुसार सायं 3 बजे कैलिफोर्निया के तट के निकट प्रशांत महासागर में उतरेगा।

FollowGoogleNewsIcon

Shubhashu Shukla: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) आज, 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अनडॉक होने वाला है। जिसके बाद भारतीय वायु सेना (IAF) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम -4 मिशन के अपने दल के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर वापस आएंगे। लखनऊ में उनका परिवार उनके भव्य स्वागत के लिए इंतजार कर रहा है। शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने एएनआई को बताया कि उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की कि वह सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस आ जाएं। उन्होंने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं और उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। आज ही ISS से जहाज को बाहर निकाला जाएगा। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उनका मिशन पूरा हो गया है। हम सुबह मंदिर गए और घर पर भी पूजा-अर्चना की... हमने भोलेनाथ से प्रार्थना की कि वे हमें आशीर्वाद दें और यह सुनिश्चित करें कि वह सुरक्षित रूप से धरती पर उतरें। अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उनके घर ऐसे बेटे ने जन्म लिया। शुक्ला ने कहा कि हमें बहुत गर्व है... हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बेटा इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा... हम खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि हमारे घर में ऐसा बेटा पैदा हुआ और हम उसके नाम से जाने जाते हैं।

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन आज होगा ISS से अनडॉक

हमारा बच्चा सकुशल वापस आ जाए: शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं। हमें यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारा बच्चा 17-18 दिनों बाद वापस आ रहा है... अगर हमारा बस चलता, तो हम उससे मिलने वहां दौड़ पड़ते। लेकिन यह संभव नहीं है। बहुत उत्साह है... आज भगवान शिव के लिए एक खास दिन है। हम सुबह जल्दी उठे और मंदिर गए। हमने भगवान शिव का अभिषेक किया। हमने भगवान से प्रार्थना की कि हमारा बच्चा सकुशल वापस आ जाए और धरती पर उतरने के बाद उसे कोई नुकसान न पहुंचे।

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा कि आज फिर से हम वही भावनाएं महसूस कर रहे हैं जो उस दिन थीं जब वह मिशन पर गए थे। जब वह वापस आएंगे तो हम खूब जश्न मनाएंगे।

End Of Feed