AI Plane Crash: AAIB रिपोर्ट से नाखुश पायलट यूनियन, जांच का हिस्सा बनने के लिए कानूनी विकल्प पर विचार, आज DGCA से मुलाकात

एयर इंडिया विमान हादसे की जांच को लेकर नाशुख पायलट एसोसिएशन (PTI)
AI Plane Crash Report: अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की जांच को लेकर पायलटों का यूनियन संतुष्ट नहीं है और जांच टीम के साथ जुड़ना चाहता है ताकि सच सामने आ सके। पायलटों के समूह एएलपीए-इंडिया ने कहा कि वह एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान दुर्घटना की जांच में अपने सदस्यों को शामिल करने के लिए कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। एक दिन पहले ही उसने आरोप लगाया था कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो यानी एएआईबी (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट पायलट की गलती की ओर इशारा करती है। बता दें कि 12 जून 2025 को हुए इस हादसे में कुल 260 लोग मारे गए थे।
DGCA से मिलेंगे पायलट यूनियन के प्रतिनिधि
एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ALPA-India) देश में एयरलाइनों और हेलीकॉप्टर कंपनियों के 800 से ज्यादा पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है। यह इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन (IFALPA) का सदस्य है, जिसका दावा है कि 100 देशों के 1 लाख पायलट इसके सदस्य हैं। एएआईबी की शुरुआती रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में एएलपीए-इंडिया के प्रतिनिधि सोमवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
यूनियन ने कहा, हम पारदर्शिता चाहते हैं
एएलपीए-इंडिया के अध्यक्ष सैम थॉमस ने पीटीआई-भाषा को बताया, एएआईबी की शुरुआती रिपोर्ट वेबसाइट पर डाल दी गई है। इस पर किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं। हम पारदर्शिता चाहते हैं। हमने जांच पैनल में अपना प्रतिनिधित्व मांगा था। थॉमस ने जोर देकर कहा कि उनके सदस्यों के पास इस क्षेत्र में विशेषज्ञता है और वे एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच में सार्थक योगदान दे सकते हैं। एसोसिएशन यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी उपाय पर विचार कर रहा है कि उसके सदस्यों को जाँच दल का हिस्सा बनाया जाए।
क्या फ्यूल स्विच किसी पायलट ने ऑफ किए?
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ लोगों का मानना है कि फ्यूल स्विच किसी पायलट ने ऑफ किए होंगे, लेकिन इस धारणा को पायलट समूहों ने पुरजोर तरीके से खारिज कर दिया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 12 जून को हुई दुर्घटना पर अपनी शुरुआती रिपोर्ट में कहा है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद 1 सेकंड के अंतराल में इंजनों के ईंधन स्विच ऑफ हो गए और इससे एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 के कॉकपिट में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
यूनियन ने जांचों से जुड़ी गोपनीयता पर जताई हैरानी
शनिवार को जारी 15 पेज की शुरुआती रिपोर्ट में कॉकपिट की आवाज की रिकॉर्डिंग का हवाला देते हुए कहा गया है कि एक पायलट ने दूसरे पायलट से पूछा कि उसने स्विच क्यों ऑफ किया, इस पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया कि उसने ऐसा नहीं किया। ALPA-India ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हम एक बार फिर इन जांचों से जुड़ी गोपनीयता पर हैरान हैं। हम इस तथ्य को भी दोहरा रहे हैं कि इन अहम जांचों के लिए योग्य कर्मियों को शामिल नहीं किया जाता है। हमें लगता है कि जांच पायलटों को आरोपी मानकर की जा रही है और हम इस सोच पर कड़ी आपत्ति जताते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited