देश

स्पेशल सेल का बड़ा ऑपरेशन, हैरी बॉक्सर गैंग के चार शूटर दबोचे।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात हैरी बॉक्सर गैंग पर बड़ा वार किया है। पुलिस ने गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो बदमाशों को दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया, जबकि बाकी दो को पंजाब के मोहाली से दबोचा गया।

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि गैंग के शूटर दिल्ली में बड़ी वारदात की तैयारी में हैं। इसी जानकारी पर पुलिस ने जाल बिछाया। जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से शूटर कार्तिक जाखड़ घायल हो गया, जबकि उसका साथी कविश दबोच लिया गया।

जांच में पता चला कि दोनों बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर और उसके साथी रोहित गोदारा के लिए काम करते थे। इनका टारगेट दिल्ली में कारोबारियों से वसूली करना और यहां पैर जमाना था।

End Of Feed