वोट अधिकार रैली में PM मोदी के बारे में अभद्र टिप्पणी! BJP ने बताया-'बेहद शर्मनाक', राहुल पर केस दर्ज

सीतामढ़ी पहुंची है कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा। तस्वीर-Twitter
Vote Adhikar Rally: कांग्रेस के वोट अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में 'आपत्तिजनक एवं अभद्र टिप्पणी' पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यह बेहद शर्मनाक है।' भाजपा ने कहा कि 'यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हजार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।' पटना में एक भाजपा नेता ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
अशिष्टता की सभी मर्यादा लांघ गई यह यात्रा-BJP
इंडिया ब्लॉक के दलों पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा ने दावा किया कि 'वोट अधिकार यात्रा बेहद ही अमर्यादित थी और यह अपमान, नफरत और अशिष्टता की सभी मर्यादा लांघ गई।' भगवा पार्टी ने कहा कि यह घटना बताती है कि 'राजीति अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।'
राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज
इस कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर पटना के गांधी मैदान थाना में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह प्राथमिकी भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने की है। दरअसल राहुल गांधी के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का बार-बार प्रयोग किया गया। मामला दरभंगा जिले का है, जहां सिमरी बिठौली में राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से की गई है।
सीतामढ़ी में राहुल ने की जनसभा
सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'हम जानते हैं कि वे बिहार में चुनाव चुराने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हमने यहां वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है ताकि ये लोग और चुनाव आयुक्त जान सकें कि बिहार की जनता समझदार है, सतर्क है और भाजपा और चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट नहीं चुराने देगी। वे गरीबों से वोट चुरा रहे हैं, क्योंकि वे आपकी आवाज दबाना चाहते हैं, और मैं इस मंच से आपको बताना चाहता हूं, वे आपकी आवाज कभी नहीं दबा पाएंगे। हम आपके साथ खड़े हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: अफगानिस्तान में आए भूकंप से 20 लोगों की मौत....SCO में आज पीएम मोदी का संबोधन

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता: उपभोक्ताओं को राहत, अब दिल्ली में कीमत ₹1580

कैसी रही पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच बातचीत, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी ने बता दिया

मौसम 01-30 सितंबर 2025 : एक महीने 109% होगी झमाझम बरसात, कश्मीर टू कन्याकुमारी बादल लाएंगे सैलाब; IMD का बड़ा अलर्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited