देश

पठान और तुर्कों की लड़ाई में जलता रहा संभल, 30 फीसदी घट गई हिंदुओं की आबादी; CM योगी को सौंपी गई हिंसा की रिपोर्ट

Sambhal Violence Report Leak: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल हुई हिंसा से जुड़ी 450 पन्नों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई है। इस रिपोर्ट में न सिर्फ 24 नवंबर को हुई हिंसा का जिक्र है, बल्कि वहां कब क्या-क्या हुआ इस तमाम घटनाक्रमों का विवरण मौजूद है।

FollowGoogleNewsIcon

Sambhal Violence Report Leak: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल हुई हिंसा से जुड़ी 450 पन्नों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई है। इस रिपोर्ट में न सिर्फ 24 नवंबर को हुई हिंसा का जिक्र है, बल्कि वहां कब क्या-क्या हुआ इस तमाम घटनाक्रमों का विवरण मौजूद है। इस रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे हुए है।

CM योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई संभल हिंसा की रिपोर्ट (फोटो साभार: ANI)

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट में बताया गया कि पठान और तुर्क के आपसी संघर्ष में संभल हमेशा जलता रहा है। 1947 से हर दंगे में सिर्फ हिंदू मारे जा रहे हैं। इस बार भी हिंदुओं को मारने की प्लानिंग थी। दंगा करने के लिए बलवाइयों को बाहर से बुलाया गया था। हिंदू मोहल्ले में पुलिस की मौजूदगी के कारण हिंदू बच गए। तुर्क पठानों ने पुरानी रंजिश में दंगों के दौरान एक दूसरे को मारा।

30 फीसदी घटी हिंदुओं की आबादी

रिपोर्ट में संभल की डेमोग्राफी को लेकर सबसे चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बकौल सूत्र, संभल में आजादी के समय 45 प्रतिशत हिंदू थे, जो महज 15-20 प्रतिशन बचे हैं। दंगों और तुष्टिकरण की राजनीति ने यहां की डेमोग्राफी ही बदल दी। बकौल सूत्र, आजादी के वक्त संभल नगर पालिका क्षेत्र में 55 प्रतिशत मुस्लिम और 45 प्रतिशत हिंदू रहते थे। मौजूदा समय में लगभग 85 प्रतिशत मुस्लिम और 15-20 प्रतिशत हिंदू रहते हैं।

End Of Feed