देश

स्पेशल सेल का बड़ा ऑपरेशन, हैरी बॉक्सर गैंग के चार शूटर दबोचे।

स्पेशल सेल का बड़ा ऑपरेशन, हैरी बॉक्सर गैंग के चार शूटर दबोचे।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात हैरी बॉक्सर गैंग पर बड़ा वार किया है। पुलिस ने गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो बदमाशों को दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया, जबकि बाकी दो को पंजाब के मोहाली से दबोचा गया।

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि गैंग के शूटर दिल्ली में बड़ी वारदात की तैयारी में हैं। इसी जानकारी पर पुलिस ने जाल बिछाया। जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से शूटर कार्तिक जाखड़ घायल हो गया, जबकि उसका साथी कविश दबोच लिया गया।

जांच में पता चला कि दोनों बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर और उसके साथी रोहित गोदारा के लिए काम करते थे। इनका टारगेट दिल्ली में कारोबारियों से वसूली करना और यहां पैर जमाना था।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग के दो और सदस्य मोहाली में एक कारोबारी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। पुलिस की टीम ने वहां दबिश दी और पवन व मनोज नाम के दो शूटरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन और टारगेट का फोटो बरामद हुआ।

पुलिस के मुताबिक, कार्तिक और उसके साथी पहले भी कई मामलों में शामिल रहे हैं। उन पर बिजनेसमैन से करोड़ों रुपये की उगाही, फायरिंग और हत्या की साजिश के केस दर्ज हैं।

स्पेशल सेल का कहना है कि हैरी बॉक्सर और रोहित गोदारा हाल ही में दिल्ली और पंजाब में एक्टिव होकर अपना नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस कार्रवाई ने उनके मंसूबों पर बड़ा ब्रेक लगा दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited