देश

पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव

तीन संदिग्ध कंटेनरों का पालघर तट पर मिलना एक बार फिर यह दर्शाता है कि भारत के तटीय क्षेत्रों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है। जब तक इन कंटेनरों की स्रोत और सामग्री की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक संवेदनशील मामला बना रहेगा।

FollowGoogleNewsIcon

महाराष्ट्र के पालघर जिले के तटीय इलाकों में रविवार को तीन अज्ञात कंटेनर बहकर आने से सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी चिंताएं गहरा गई हैं। जिला प्रशासन ने इसे गंभीर स्थिति मानते हुए तटीय गांवों को अलर्ट पर रखा है और समुद्र तटों पर गश्त बढ़ा दी गई है। यह जानकारी जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने साझा की।

पालघर में समुद्र तट पर मिले तीन संदिग्ध कंटेनर (फोटो- Socio Pulse)

क्या हुआ?

पालघर के सतपति समुद्र तट पर दो और शिरगांव समुद्र तट पर एक कंटेनर बहकर आया। इनकी सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल, पालघर पुलिस, और आपदा प्रबंधन विभाग मौके पर पहुंच गया और तटवर्ती क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी गई ताकि आम लोग इन कंटेनरों के पास न पहुंच सकें।पालघर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया, "हमें पालघर तट पर तीन अज्ञात कंटेनरों के बहकर आने की सूचना मिली। दो सतपति समुद्र तट के पास और एक शिरगांव तट पर पाया गया।"

End Of Feed