देश

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन महादेव, भीषण गोलीबारी में 3 आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सेना को इसी महीने डाचीगांव इलाके में एक संदिग्ध आतंकी कम्युनिकेशन डिवाइस मिला था। आशंका जताई गई थी कि इसका संबंध हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हो सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

Three Terrorists Nutralised in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के ऑपरेशन महादेव में उसे बड़ी कामयाबी मिली है। सेना के इस ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी में तीन आतंकवादी ढेर हुए हैं। तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के हैं और स्पेशल यूनिट ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। ऑपरेशन सुबह 7.30 बजे से जारी था। सर्च अभियान अभी भी जारी है। पूरे इलाके को खाली करवाकर तलाशी अभियान चल रहा है।

कश्मीर में तीन आतंकी ढेर (File Photo: ANI)

इनमें से एक हो सकता है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान शाह

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकवादियों में से एक हो सकता है। इस दौरान सेना ने आतंकी ठिकाने को पूरी तरह नेस्तनाबूत कर दिया और सभी आतंकियों का सफाया कर दिया। आतंकियों ने झाड़ियों में अपना ठिकाना बनाया था। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

सेना को मिला था इनपुट

सेना को इसी महीने डाचीगाम इलाके में एक संदिग्ध आतंकी कम्युनिकेशन डिवाइस मिला था। आशंका जताई गई थी कि इसका संबंध हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हो सकता है। इस इनपुट के बाद सेना ने इलाके में कई टुकड़ियों को तैनात किया और सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। लगातार निगरानी और तलाशी के बाद आज सुबह करीब 11:30 बजे 24 RR और 4 पैरा की एक संयुक्त टीम ने तीन आतंकियों के एक ग्रुप को घेर लिया।

End Of Feed