'मस्जिद चर्चा करने की जगह नहीं है...' सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में आई मौलाना साजिद रशीदी की प्रतिक्रिया- Video

डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में आई मौलाना साजिद रशीदी की प्रतिक्रिया
Moulana Sajid Rashidi: सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस्लामी आस्था के अनुसार, मैं उनके (डिंपल यादव) मस्जिद के अंदर बैठने के तरीके पर आपत्ति जताता हूं। इस्लामी आस्था के अनुसार, मस्जिद के अंदर इस तरह बैठना उचित नहीं है। उन्हें इकरा हसन से सीखना चाहिए था कि कैसे बैठना चाहिए... जो मौलाना वहां मौजूद थे (सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी) अब मौलाना नहीं हैं; वह अब एक सांसद हैं। उन्हें वहां बैठने का अधिकार नहीं था। वह समाजवादी पार्टी के सांसद हैं। वह वहां गुलामों की तरह हाथ जोड़कर बैठे हैं। क्या उनमें सुप्रीमो की पत्नी को यह कहने की हिम्मत होती कि वह गलत स्थिति में बैठी हैं? सबसे बड़ा अपराधी वह है... अगर वह मौलाना होते, तो उन्होंने तुरंत आपत्ति जताई होती और कहा होता कि मस्जिद चर्चा करने की जगह नहीं है... उन्हें मस्जिद में अखिलेश यादव के लिए चाय और नाश्ता लाना पड़ा, जो इस्लाम के खिलाफ है।
NDA सांसदों ने मौलाना के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
बता दें इससे पहले एनडीए सांसदों ने मौलाना साजिद रशीदी खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। मौलाना साहब के खिलाफ लखनऊ में FIR भी दर्ज हुई है। वहीं इस मामले पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी। बांसुरी स्वराज ने कहा था कि डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव अभी तक चुप क्यों हैं? इस बयान के खिलाफ उन्होंने अभी तक कुछ क्यों नहीं बोला? डिंपल यादव की अपनी ही पार्टी चुप है। ‘मौनं लागू: लक्षणम्’। एक महिला सासंद के सम्मान से ज्यादा तुष्टिकरण की राजनीति महत्वपूर्ण है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited