देश

'...EC पर नहीं करते भरोसा', मनीष तिवारी ने EVM पर उठाया सवाल; बोले- 3 दिन बाद भी कैसे हो सकती है 99% बैटरी

Vote Theft Row: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने रविवार को एसआईआर से लेकर ईवीएम तक के मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संविधान में कहीं भी विशेष गहन पुनरीक्षण का प्रावधान नहीं है... जिस तरह से बिहार चुनाव से दो महीने पहले यह समीक्षा जल्दबाजी में की जा रही है... वह संदिग्ध है...

FollowGoogleNewsIcon

Vote Theft Row: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने रविवार को एसआईआर से लेकर ईवीएम तक के मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से इस देश में आज बहुत से लोग चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं करते है।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (फोटो साभार: @ManishTewari)

कांग्रेस सांसद ने क्या कुछ कहा?

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और 'वोट चोरी' के मुद्दे को लेकर मनीष तिवारी ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ''तीन चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए गठित समिति में प्रधान न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और विपक्ष के दोनों नेताओं को शामिल होना चाहिए ताकि इसकी खोई हुई विश्वसनीयता वापस आ सके...''

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने अपने बहुत बड़े शेयरधारकों का विश्वास खो दिया है। दुर्भाग्य से इस देश में आज बहुत से लोग चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं करते हैं। साथ ही उन्होंने ईवीएम से जुड़े मुद्दे पर भी प्रकाश डाला और चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया और पूछा कि तीन दिन बाद भी ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत कैसे हो सकती है?

End Of Feed