देश

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में किसे वोट करेंगे हनुमान बेनीवाल? वोटिंग से पहले खुद ही दे दिया जवाब

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रेड्डी ने हमेशा न्यायपालिका का सम्मान किया है और उनके उपराष्ट्रपति बनने से राज्यसभा सुचारू रूप से चलेगी। एनडीए की ओर से सी.पी. राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं। चुनाव 9 सितंबर को होगा और परिणाम उसी दिन देर शाम आने की संभावना है।

FollowGoogleNewsIcon

Vice President Election: राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद और RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वो मंगलवार (9 सितंबर) को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को वोट करेंगे। उन्होंने सोमवार को बी सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात की। बता दें कि एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी बी सुदर्शन रेड्डी को समर्थन दिया है।

RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान।(फोटो सोर्स: PTI)

हनुमान बेनीवाल ने कहा, "बी सुदर्शन रेड्डी ने हमेशा न्यायपालिका का सम्मान बरकरार रखा। हमें खुशी है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। इंडिया अलायंस के तमाम दलों ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया। पिछली बार भी हमने वोट किया था, लेकिन बीच में ही उपराष्ट्रपति का इस्तीफा हो गया। देश का जवाब और किसान आज के हालात में अपने को ठगा महसूस कर रहा है। चूंकि मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं इसलिए यहां समर्थन देने आए हैं। कल हम इनको वोट देंगे।"

बी सुदर्शन रेड्डी के उपराष्ट्रपति बनने से सुचारू रूप से चले विधानसभा: हनुमान बेनीवाल

End Of Feed