देश

जगन मोहन रेड्डी ने NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन को किया सपोर्ट तो हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- यह CBI का डर

Vice Presidential Poll: कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोग आंध्र प्रदेश के हितों की बजाय सीबीआई मामलों के डर से RSS उम्मीदवार का समर्थन करके जगन मोहन रेड्डी के विश्वासघात को नहीं भूलेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Congress on Jagan Mohan Reddy: देश में उपराष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने YSRCP अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन का समर्थन करने के लिए हमला बोला है। कांग्रेस ने उन पर लोकतांत्रिक ताकतों के साथ न खड़े होने के लिए विश्वासघात का आरोप लगाया।

जगन मोहन रेड्डी पर कांग्रेस हमलावर (Photo- PTI)

X पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोग आंध्र प्रदेश के हितों की बजाय सीबीआई मामलों के डर से RSS उम्मीदवार का समर्थन करके उनके विश्वासघात को नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा, 'इतिहास जगन मोहन रेड्डी के विश्वासघात को नहीं भूलेगा। उपराष्ट्रपति पद के लिए RSS समर्थित उम्मीदवार का समर्थन करके, उन्होंने आंध्र प्रदेश के हितों की बजाय सीबीआई मामलों के डर को चुना है।'

'अपने निजी अस्तित्व को जनादेश से ऊपर रखा'

टैगोर ने कहा, 'यह रणनीति की बात नहीं है। यह लोकतांत्रिक ताकतों के साथ खड़े होने के बजाय, मोदी के दबाव के आगे आत्मसमर्पण करने की बात है।' कांग्रेस नेता ने कहा कि जगन रेड्डी का आज का समझौताउस दिन के रूप में याद किया जाएगा जब उन्होंने अपने निजी अस्तित्व को जनादेश से ऊपर रखा। उन्होंने आरोप लगाया, 'आंध्र साहस का हकदार था। उन्होंने कायरता को चुना।'

End Of Feed