देश

बुरे फंसे पवन खेड़ा... चुनाव आयोग ने पत्नी को थमाया नोटिस; दो वोटर ID कार्ड रखने का है मामला

पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा के नाम पर दो वोटर कार्ड (इपिक नंबर) होने के मामले पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने पति पत्नी को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने एक्स पर लिखा, पवन खेड़ा और उनकी पत्नी पर ERO द्वारा जारी किया गया नोटिस Form7/Rule20(3)(b)of RER1960 के अंतर्गत प्राप्त हलफनामे के आधार पर दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Pawan Khera Wife Two Voter ID Case: पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा के नाम पर दो-दो वोटर कार्ड होने के मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग ने पति पत्नी को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने एक्स पर लिखा, पवन खेड़ा और उनकी पत्नी पर ERO द्वारा जारी किया गया नोटिस Form7/Rule20(3)(b)of RER1960 के अंतर्गत प्राप्त हलफनामे के आधार पर दिया गया है।

पवन खेड़ा की पत्नी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस।(फोटो साभार: पीटीआई)

भाजपा ने लगाया पवन खेड़ा की पत्नी पर आरोप

भाजपा ने बुधवार को दावा किया है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ ही उनकी पत्नी के पास भी दो वोटर आईडी हैं। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने x पर लिखा कि खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा का नाम तेलंगाना की खैरताबाद और दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में है। मालवीय ने कहा,"यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि कांग्रेस नेताओं की वोट चोरी की रणनीति है। जो लोग आम नागरिकों पर वोट चोरी का इल्जाम लगाते हैं, वही खुद कई जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराते हैं।" हालांकि, कांग्रस ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है।

End Of Feed