देश

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, कहलाते हैं ‘तमिलनाडु का मोदी’, NDA ने चुना है उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार

Who is CP Radhakrishnan: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। सीपी राधाकृष्णन इस वक्त महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हुआ था।

FollowGoogleNewsIcon

Who is CP Radhakrishnan: महाराष्ट्र के राज्यपाल चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन, जिन्हें भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पहली पसंद के रूप में चुना है, राजनीति में एक लंबे और समर्पित सफर के रूप में उभरकर सामने आए हैं। 67 वर्ष के राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर किशोरावस्था में ही आरएसएस और जनसंघ से जुड़ने के साथ शुरू हुआ था, और तब से वे भारतीय राजनीति में एक अहम भूमिका निभाते आए हैं।

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन (फोटो- CPRBJP)

‘तमिलनाडु का मोदी’

तमिलनाडु के कोयंबटूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले राधाकृष्णन को उनके समर्थक ‘तमिलनाडु का मोदी’ भी कहते हैं। हालांकि, 1998 और 1999 के बाद वे लगातार तीन चुनाव हार गए, लेकिन तमिलनाडु के सभी प्रमुख दलों में उनका सम्मान बना रहा। यही वजह है कि भाजपा ने उन्हें विभिन्न राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया, जिससे उनकी राजनीति में पैठ और प्रभाव दोनों मजबूत हुए।

End Of Feed