नॉलेज

Black Moon 2025: चांद को क्यों मिला 'ब्लैक मून' नाम? जानें कब और कहां दिखेगा अद्भुत नजारा

Black Moon 2025: आसमान में इस माह एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने वाली है जिसका अंतरिक्षप्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर अगले कुछ दिनों में होने वाली इस घटना को आप मिस कर गए तो आपको 2027 तक इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में ब्लैक मून के बारे में जान लें...

FollowGoogleNewsIcon

Black Moon 2025: आसमान में अक्सर नए-नए नजारे देखने को मिलते हैं। कभी ग्रह एक कतार में दिखाई देते हैं तो कभी रात के वक्त उल्का बौछारें होती हैं जिससे हर घंटे सैकड़ों उल्काएं नजर आती हैं और हर माह तो आसमान अलग-अलग चंद्रमाओं से रोशन होता है। कभी आपने हार्वेस्ट मून, स्ट्रॉबेरी मून, स्टर्जन मून देखा होगा, लेकिन अब आसमान में आपको एक अलग तरह का चांद नजर आएगा, जो दुर्लभ खगोलीय घटनाओं में से एक है। ऐसे में अंतरिक्ष प्रेमी इस नजारें को बिल्कुल भी मिस न करें।

ब्लैक मून 2025 (फोटो साभार: iStock)

ब्लैक मून क्या है (What is Black Moon)

ब्लैक मून एक खगोलीय घटना है, लेकिन ब्लैक मून कोई आधिकारिक खगोलीय शब्द नहीं है। समय और तिथि के हिसाब से ब्लैक मून शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। चांद का नाम 'ब्लैक मून' इसलिए भी पड़ा, क्योंकि यह सामान्य चंद्र घटनाओं से थोड़ा असामान्य है तो चलिए आपको बताते हैं कि चांद को ब्लैक मून नाम दिया कब जाता है।

  • पहला- एक ही कैलेंडर माह में दो बार अमावस्या होती है, जो दुर्लभ है।
  • दूसरा- चार अमावस्याओं के मौसम में तीसरी अमावस्या को ब्लैक मून नाम दिया जाता है।
End Of Feed