चांद को कैसे मिला 'स्टर्जन मून' नाम, कब और कहां कर सकेंगे इसका दीदार; सभी सवालों का यहां मिलेगा जवाब

स्टर्जन मून 2025
Sturgeon Moon 2025: चांद का दीदार करने की चाहत अक्सर लोगों में होती है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि चांद पर सबसे ज्यादा लिखा और पढ़ा गया है। कभी गानों में, कभी महबूब की याद में तो कभी किसी और वजह से, लेकिन जिक्र अक्सर होता रहा है और हाल ही में एक नया नाम कौतुहल में बना हुआ है- स्टर्जन मून (Sturgeon Moon) तो चलिए यह समझ लेते हैं कि चांद को आखिर यह नाम क्यों मिला और क्या है इसकी खासियत।
क्या है स्टर्जन मून? (What is The Sturgeon Moon)
स्टर्जन मून अगस्त माह की पूर्णिमा को कहा जाता है। यूं तो हर पूर्णिमा को अलग-अलग नामों से जाना जाता है, लेकिन पूर्णिमाएं ज्यादा खास हो जाती हैं, क्योंकि उनके साथ कोई अन्य खगोलीय इवेंट शामिल हो जाता है। इस बार तीन ग्रह एक साथ एक कतार में नजर आएंगे। खैर बात स्टर्जन मून की करें तो चांद को यह नाम उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी जनजातियों द्वारा दिया गया है और यह नाम उत्तरी अमेरिका की सबसे बड़ी मीठे पानी की मछली 'स्टर्जन' से लिया गया है।
यह भी पढ़ें: इस ग्रह पर चार दिन में बीत जाता है पृथ्वी का पूरा साल; पानी की तलाश भी खत्म!
अगस्त की पूर्णिमा को ही क्यों मिला स्टर्जन नाम
अब आप कहेंगे कि जब विभिन्न पूर्णिमाओं को अलग-अलग नाम दिया गया है तो अगस्त की पूर्णिमा को स्टर्जन नाम ही क्यों दिया गया? कोई और नाम भी तो दिया जा सकता था तो इसका जवाब बेहद आसान है। हर पूर्णिमा को उस माह से जुड़े एक इवेंट पर आधारित नाम मिला है। अगस्त माह की पूर्णिमा को स्टर्जन नाम इसलिए मिला, क्योंकि इस समय ग्रेट लेक्स और अन्य जलाशयों में स्टर्जन मछलियां प्रचुर मात्रा में पाई जाती थीं और उन्हें पकड़ना भी बेहद आसान होता था, जो मूल निवासियों के भोजन का मुख्य स्त्रोत थीं।
मूल अमेरिकी अध्ययन केंद्र के मुताबिक, अगस्त की पूर्णिमा को वाइल्ड राइस मून भी कहा जाता है, जबकि नासा के मुताबिक, उत्तरी अमेरिका में इसे ग्रीन कॉर्न एंड ग्रेन मून के नाम से भी जाना जाता है। इस पूर्णिमा को अलग-अलग संस्कृतियों में कॉर्न मून, लिंक्स मून या लाइटनिंग मून का भी नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लगातार फैल रहा ब्रह्मांड, पर कहां है केंद्र? यूनिवर्स की सच्चाई हिला देगी आपका दिमाग
कब और कहां दिखेगा अद्भुत नजारा
साल 2025 का स्टर्जन मून 9 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:25 बजे अपने चरम पर होगा। हालांकि, इसका 8 अगस्त की रात को दीदार किया जा सकता है। 2026 में स्टर्जन मून 28 अगस्त को 9:48 बजे दिखाई देगा। स्टर्जन मून देखने के लिए शहर की भीड़भाड़ के दूर किसी शांत जगह का चयन करें, जहां से आसमान एकदम साफ नजर आ रहा हो और फिर आपको आम दिनों की तुलना में चांद ज्यादा चमकदार नजर आएगा।
एक कतार में नजर आएंगे ग्रह
इस बार स्टर्जन मून के दौरान शनि, शुक्र और गुरु एक साथ एक कतार में नजर आएंगे। हालांकि, इस बार का स्टर्जन मून सुपरमून (Supermoon) नहीं होगा। इस खगोलीय घटना के बाद आसमान दीवाली मनाता हुआ नजर आएगा। पर्सियड्स उल्का बौछार 12-13 अगस्त को अपने चरम पर होगी। ऐसे में रात के समय हर घंटे 100 से अधिक उल्काएं नजर आ सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नॉलेज (Knowledge News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

Chandra Grahan 2025: आज है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन भारतीय शहरों में आएगा नजर, जानें- टाइमिंग से लेकर अन्य सभी जानकारी

ड्रैगन कैप्सूल की पहली महिला पायलट, स्पेस में बिता चुकी हैं 213 दिन... NASA एस्ट्रोनॉट मैकआर्थर 25 साल बाद हुईं रिटायर

Black Moon 2025: चांद को क्यों मिला 'ब्लैक मून' नाम? जानें कब और कहां दिखेगा अद्भुत नजारा

वफादार तो है ही, पर इंसानों का चेहरा कैसे पढ़ लेता है कुत्ता? शोधकर्ताओं ने उठाया रहस्य से पर्दा

धरती से करोड़ों KM दूर तारों की कैसे गिनती करते हैं खगोलविद? जन्म से मृत्यु तक क्या है इनका रहस्य
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited