नॉलेज

Black Moon 2025: चांद को क्यों मिला 'ब्लैक मून' नाम? जानें कब और कहां दिखेगा अद्भुत नजारा

Black Moon 2025: आसमान में इस माह एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने वाली है जिसका अंतरिक्षप्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर अगले कुछ दिनों में होने वाली इस घटना को आप मिस कर गए तो आपको 2027 तक इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में ब्लैक मून के बारे में जान लें...
Black Moon 2025

ब्लैक मून 2025 (फोटो साभार: iStock)

Black Moon 2025: आसमान में अक्सर नए-नए नजारे देखने को मिलते हैं। कभी ग्रह एक कतार में दिखाई देते हैं तो कभी रात के वक्त उल्का बौछारें होती हैं जिससे हर घंटे सैकड़ों उल्काएं नजर आती हैं और हर माह तो आसमान अलग-अलग चंद्रमाओं से रोशन होता है। कभी आपने हार्वेस्ट मून, स्ट्रॉबेरी मून, स्टर्जन मून देखा होगा, लेकिन अब आसमान में आपको एक अलग तरह का चांद नजर आएगा, जो दुर्लभ खगोलीय घटनाओं में से एक है। ऐसे में अंतरिक्ष प्रेमी इस नजारें को बिल्कुल भी मिस न करें।

ब्लैक मून क्या है (What is Black Moon)

ब्लैक मून एक खगोलीय घटना है, लेकिन ब्लैक मून कोई आधिकारिक खगोलीय शब्द नहीं है। समय और तिथि के हिसाब से ब्लैक मून शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। चांद का नाम 'ब्लैक मून' इसलिए भी पड़ा, क्योंकि यह सामान्य चंद्र घटनाओं से थोड़ा असामान्य है तो चलिए आपको बताते हैं कि चांद को ब्लैक मून नाम दिया कब जाता है।

  • पहला- एक ही कैलेंडर माह में दो बार अमावस्या होती है, जो दुर्लभ है।
  • दूसरा- चार अमावस्याओं के मौसम में तीसरी अमावस्या को ब्लैक मून नाम दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: लगातार फैल रहा ब्रह्मांड, पर कहां है केंद्र? यूनिवर्स की सच्चाई हिला देगी आपका दिमाग

ब्लैक मून क्यों है दुर्लभ (Why is a Black Moon Rare)

अमावस्या तब होती है जब सूर्य और चंद्रमा आसमान में एक सीध में आ जाते हैं जिसकी वजह से चंद्रमा का चमकीला हिस्सा पृथ्वी से दूर हो जाता है और चंद्रमा हमें दिखाई नहीं देता है। ब्लैक मून एक दुर्लभ खगोलीय घटना है, क्योंकि चंद्रमा का चक्र लगभग 29.5 दिनों का होता है। ऐसे में कभी-कभी एक माह में दो अमावस्याएं हो जाती हैं। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि किसी माह की पहली तारीख को अमावस्या है और उसी माह की 29 या 30 तारीख को फिर से अमावस्या होती है तो माह की दूसरी अमावस्या ब्लैक मून कहलाती है। इसी प्रकार जब एक माह में दो पूर्णिमा होती है तो दूसरी को ब्लू मून कहते हैं।

स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मौसम में जब चार अमावस्याएं होती हैं तो तीसरी अमावस्या (Third New Moon in a Season) को ब्लैक मून कहा जाता है। हालांकि, एक मौसम में तीन ही अमावस्याएं होती हैं, लेकिन कभी-कभार चौथी अमावस्या भी होती हैं। यह भी एक दुर्लभ घटना है।

कब होगा ब्लैक मून (When and Where to see Black Moon)

इस बार 23 अगस्त को ब्लैक मून होगा। हालांकि, 22 अगस्त को सुबह 11:55 बजे से अमावस्या लगेगी, जो 23 अगस्त को सुबह 11:35 बजे तक रहेगी। बकौल स्पेस डॉट कॉम, इस दिन चंदा मामा सिंह राशि में स्थित होंगे, जो आसमान में सूर्य से महज एक डिग्री उत्तर में स्थित होगा। 23 अगस्त को मौसमी ब्लैक मून होगा, जो हर 33 माह में एक बार होता है। हालांकि, सुपरमून या चंद्र ग्रहण के विपरीत ब्लैक मून ऐसी कोई घटना नहीं जिसे वास्तविक समय में देखा जा सकें। अमावस्या के दौरान चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच स्थित होता है इसलिए उसका अप्रकाशित हिस्सा हमारे सामने होता है।

यह भी पढ़ें: इस ग्रह पर चार दिन में बीत जाता है पृथ्वी का पूरा साल; पानी की तलाश भी खत्म!

अगला ब्लैक मून कब होगा (When is The Next Black Moon)

अगर 23 अगस्त की खगोलीय घटना को आप मिस कर गए तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, हम आपको अगले मौसमी और नॉर्मल दोनों ब्लैक मून की तारीख बताएंगे। अगला मौसम ब्लैक मून 20 अगस्त 2028 को, जबकि नॉर्मल ब्लैक मून 31 अगस्त 2027 को हो सकता है।

तारों की टिमटिमाहट से रोशन होगा आसमान

ब्लैक मून होने की वजह से आपके पास मिल्की वे और नेबुलाओं को देखने का शानदार मौका है, क्योंकि अंधकार से भरे आसमान में चमकती हुईं वस्तुएं और भी ज्यादा अद्भुत नजर आती हैं। ऐसे में आपको किसी ऐसे स्थान पर जाकर नजारें का लुत्फ उठाना चाहिए जहां से आसमान एकदम साफ दिखाई देता हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नॉलेज (Knowledge News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited