लाइफस्टाइल

Anant Chaturdashi 2025 Wishes: श्रीहरि हैं सबके दाता, विष्णु जी ही भाग्यविधाता.., इन शानदार कोट्स, संदेश और शायरी से दें अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2025 Wishes (अनंत चतुर्दशी का हार्दिक शुभकामनाएं): अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के अनंत रूप की आराधना की जाती है। इस दिन गणपति विसर्जन भी किया जाता है। सुबह से ही लोग एक दूसरे को अनंत चतुर्दशी की बधाई दे रहे हैं। अगर आप भी किसी अपने को गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी की शुभकामना देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज भेज सकते हैं।
Anant Chaturdashi Wishes

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

Happy Anant Chaturdashi 2025 Wishes Shayari, messages, quotes, in Hindi: आज अनंत चतुर्दशी है। हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए यह एक महत्वपूर्ण पर्व है। हिंदू पंचांग के मुताबिक भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाले इस पर्व पर भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी का व्रत करने से जीवन की हर कठिनाई दूर होती है और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। अनंत चतुर्दशी का एक विशेष महत्व यह भी है कि गणेश उत्सव के दौरान स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन इसी दिन बड़े धूमधाम से किया जाता है। अनंत चतुर्दशी के मौके पर अगर आप किसी अपने को बधाई देना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। यहां देखें अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं कोट्स, मैसेज, शायरी, फोटोज हिंदी में:

Anant Chaturdashi 2025 Wishes, messages, Quotes in Hindi

1. मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,

हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।

आरंभ तुम्हारा, नारायण से है,

अंत में तू श्रीहरि के शरण में जायेगा।

Happy Anant Chaturdashi

2. अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर,

आओ सब करें श्रीहरि विष्णु को नमन

हर कोई हो स्नेह से बंधा,

मन की भक्ति कर दो अर्पण।

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं!

3. श्रीहरि की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं

जो भी जाता है नारायण के द्वार

कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं!

4. वैरागी बने तो जग छूटे,

सन्यासी बने तो छूटे शरीर

श्याम से प्यार हो जाये

तो छूटे धरती के सारे बंधन।

Happy Anant Chaturdashi

5. श्रीहरि हैं सबके दाता,

विष्णु जी ही भाग्यविधाता,

जब कोई और काम नहीं आता,

नारायण ही साथ निभाता।

Happy Anant Chaturdashi

6. भगवान विष्णु की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब इस ज़िन्दगी में

जो कभी किसी ने भी ना पाया।

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं!

7. कर दो हमारे जीवन से हर दुख-दर्द का नाश,

चिंतामण कर दो कृपा,

पूर्ण कर दो सब काज।

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं!

8. कोई दौलत का दीवाना,

कोई शोहरत का दीवाना,

पर मेरा दिल शीशे सा,

मैं तो बस भगवान विष्णु का दीवाना।

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं!

9. पग में फूल खिलें,

हर खुशी आपको मिले।

कभी न हो दुखों से सामना,

ये ही है मेरी आपके लिए अनंत चतुर्दशी की शुभकामना!

10. विष्णु की माया बन जाऊं,

कलयुग की अनुपम कहानी बन जाऊं,

मेरे भगवान की कृपा हो जाए तो

मैं भी धनुर्धर अर्जुन बन जाऊं।।

Happy Anant Chaturdashi

उम्मीद करते हैं कि अनंत चतुर्दशी के ये शुभकामना संदेश आपके किसी अपने का दिन शुभ बनाएंगे और उनके जीवन में भगवान विष्णु की कृपा बरसेगी। इसी आकांक्षा के साथ आप सभी को अनंत चतुर्दशी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited