लाइफस्टाइल

Atal Bihari Vajpayee Poem, Kavita In Hindi: जूझने का मेरा इरादा न था...अटल बिहारी वाजपेयी की लोकप्रिय कविताएं

Atal Bihari Vajpayee Poem, Kavita In Hindi: आज यानी 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। हिंदी दिवस के अवसर पर हम आपके लिए अटल बिहारी वाजपेयी जी की कुछ प्रसिद्ध कविताएं लेकर आए है, जिसे अपनों को भेज आप अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व की अनुभूति कर सकते हैं। यहां देखें अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं।

FollowGoogleNewsIcon

Atal Bihari Vajpayee Poem Kavita In Hindi, Atal Bihari Vajpayee Kavita Geet Naya Gata Hun, Hindi Diwas Poem Kavita In Hindi:आज पूरे देश में हिंदी दिवस की धूम देखने को मिल रही है। बच्चे हांथ में हिंदी दिवस का पोस्टर लेकर स्कूल जाते हुए दिख (Atal Bihari Vajpayee Poem) रहे हैं। हिंदी ना केवल भाषा है बल्कि यह हम भारतीयों की एकता व अस्मिता का प्रतीक है। हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है, जिसे हम जैसे बोलते हैं ठीक वैसा ही (Atal Bihari Vajpayee Kavita In Hindi) लिखते हैं। कहा जाता है कि, हिंदी मन के बंद ताले को खोल सकती है, हिंदी हमारे आत्मा और ज्ञान का पथ बोल सकती है। हिंदी वक्ताओं की ताकत है और लेखक का अभिमान है। इसके हर शब्द में गंगा जैसी पावनता और गगन सी व्यापकता है। बता दें साल साल 1918 में इंदौर में आयोजित साहित्य सम्मेलन के दौरान महात्मा गांधी ने हिंदी को जनमानस की भाषा बताया था।

Atal Bihari Vajpayee Poem, Kavita In Hindi: अटल बिहारी वाजपेयी की लोकप्रिय कविताएं

आपको बता दें चीनी, फारसी और स्पेनिस के बाद हिंदी विश्व की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है। वहीं जब हिंदी और हिंदुत्व की बात जब की जाती है तो अटल वाजपेयी की बात की ना जाए तो अधूरा सा लगता है। अटल बिहारी जी एक राजनेता होने के साथ एक कोमल ह्रदय के कवि भी थे। यहां हम हिंदी दिवस के अवसर पर आपके लिए अटल बिहारी वाजपेयी जी की कुछ कविताए लेकर आए हैं, इसे अपनों को भेज आप हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं व अपने मातृभाषा के प्रति गर्व की अनुभूति कर सकते हैं।

Atal Bihari Vajpayee Kavita In Hindi: मौत से ठन गईठन गई!

मौत से ठन गई!

जूझने का मेरा इरादा न था,

मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,

End Of Feed