Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Images, Quotes: हिंदी को आगे बढ़ाना है... इन मैसेज के जरिए दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, भेजें ये WhatsApp मैसेज

Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Images:लगी भाषाओं की फुलवारी है... इन मैसेज के जरिए दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, भेजें ये WhatsApp मैसेज
Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: भारत में हर साल की तरह इस साल भी 14 सितंबर को यानी आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। वहीं दुनियाभर में हिंदी चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। ऐसे में लोगों को हिंदी के महत्व के बारे में बताने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 (1) के तहत, हिंदी हमारे देश की राजभाषा है। हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है और इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। स्कूल, कॉलेज से लेकर शैक्षिक संस्थानों में तरह तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। वहीं कुछ लोग इस खास मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने करीबियों को हिंदी दिवस की शुभकामना देना चाहते हैं तो इन मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटो भेज सकते हैं। यहां देखें हिंदी दिवस मैसेज, हिंदी दिवस कोट्स, हिंदी दिवस शायरी, हिंदी दिवस फोटो।
हिंदी को आगे बढ़ाना है,
उन्नति की राह पर ले जाना है,
केवल एक दिन ही नहीं,
हमें नित हिंदी दिवस मनाना है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी,
हमें लगे हर पल प्यारी!
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिंदी है भारत की भाषा
हिंदी है हम सबकी आशा
हिंदी है भारत की बिंदी,
ये भारत की शान है
इसके बूते बढ़ रहा है देश
ये हमारे देश की आन बान है
हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,
जन-जन की आत्मा बने हिंदी.
Happy Hindi Diwas 2023
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,
क्या प्यार देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्यारा है,
हिंदी ही जिसका नारा है.
Happy Hindi Diwas 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां...और देखें

हिंदी दिवस 2025 की शुभकामनाएं LIVE: हमारी जान, हमारी शान, हिंदी से है हिन्दुस्तान.., देखें हिंदी दिवस की शुभकामना शायरी, कोट्स, संदेश और तस्वीरें

Shayari on Hindi: हिंदी पर शायरी जीत लेगी दिल, यहां देखें हिंदी भाषा पर शयारी, हिंदी पर 20+ शायरी

Hindi Diwas 2025 Shayari, हिंदी दिवस पर शायरी: हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है.., हिंदी दिवस की शायरी से अपनों को दें खास दिन की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर पढ़ें हरिवंश राय बच्चन की 5 प्रमुख कविताएं, जीवन के दुखों से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

चेहरे के लिए वरदान है बेसन, लगाने से दूर होते हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited