लाइफस्टाइल

क्या चेहरे पर हल्दी लगाना सही है? यहां जान लें Turmeric के स्किन बेनिफिट्स

चेहरे पर हल्दी लगाना आम तौर पर सही माना जाता है, खासकर भारतीय परंपरा में, जहां इसका इस्तेमाल सदियों से त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता रहा है। हल्दी में कई गुण होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल सावधानी से करना भी ज़रूरी है। यहां हम बताने जा रहे हैं कि चेहरे पर हल्दी लगाने के फायदे क्या क्या होते हैं।
हल्दी के फायदे(Image: istock)

हल्दी के फायदे(Image: istock)

स्किन केयर के लिए जब भी घरेलू नुस्खे अपनाने की बात होती है तो उसमें हल्दी का जिक्र जरूर होता है। स्किन केयर में हल्दी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। हल्दी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये पिंपल्स, टैनिंग, दाग-धब्बे जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक माना जाता है। लेकिन लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि हल्दी का इस्तेमाल स्किन के लिए फायदेमंद है या नहीं। यहां हम बताने जा रहे हैं हल्दी के स्किन बेनिफिट्स क्या हैं।

हल्दी के फायदे

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक तत्व में सूजन-रोधी और जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो मुंहासे और अन्य त्वचा संक्रमणों को कम करने में मदद कर सकते हैं।

ग्लोइंग त्वचा

हल्दी त्वचा की रंगत को एक समान बनाने और प्राकृतिक चमक लाने में मदद कर सकती है। यह हाइपरपिग्मेंटेशन (काले धब्बे) को कम करने में भी सहायक है।

एंटी-ऑक्सीडेंट गुण

हल्दी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो मुक्त कणों (free radicals) से लड़ती है, जो समय से पहले बुढ़ापे के लक्षणों जैसे झुर्रियों और फाइन लाइन्स का कारण बनते हैं।

चेहरे के दाग-धब्बे करे कम

हल्दी छोटे-मोटे घावों और कटने पर लगाने से उनके जल्दी ठीक होने में मदद मिल सकती है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited