लाइफस्टाइल

क्या चेहरे पर हल्दी लगाना सही है? यहां जान लें Turmeric के स्किन बेनिफिट्स

चेहरे पर हल्दी लगाना आम तौर पर सही माना जाता है, खासकर भारतीय परंपरा में, जहां इसका इस्तेमाल सदियों से त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता रहा है। हल्दी में कई गुण होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल सावधानी से करना भी ज़रूरी है। यहां हम बताने जा रहे हैं कि चेहरे पर हल्दी लगाने के फायदे क्या क्या होते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

स्किन केयर के लिए जब भी घरेलू नुस्खे अपनाने की बात होती है तो उसमें हल्दी का जिक्र जरूर होता है। स्किन केयर में हल्दी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। हल्दी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये पिंपल्स, टैनिंग, दाग-धब्बे जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक माना जाता है। लेकिन लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि हल्दी का इस्तेमाल स्किन के लिए फायदेमंद है या नहीं। यहां हम बताने जा रहे हैं हल्दी के स्किन बेनिफिट्स क्या हैं।

हल्दी के फायदे(Image: istock)

हल्दी के फायदे

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक तत्व में सूजन-रोधी और जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो मुंहासे और अन्य त्वचा संक्रमणों को कम करने में मदद कर सकते हैं।

ग्लोइंग त्वचा

End Of Feed