लाइफस्टाइल

Relationship Tips: 40 की उम्र पार करते ही फीकी पड़ने लगी है रिश्तों की मिठास, कपल्स ट्राई करें ये ट्रिक्स

Relationship Tips: 40 के बाद रिश्ता समझदारी और परिपक्वता का मिश्रण मांगता है। प्यार, सम्मान और धैर्य के साथ आप अपने रिश्ते को और मजबूत और खुशहाल बना सकते हैं।
Relationship Tips

40 के पार शादी में कैसे जवां रखें प्यार (Photo: iStock)

40 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते जिंदगी काफी बदल जाती है। काम का दबाव, बच्चों की जिम्मेदारियाँ और घर-परिवार की भाग-दौड़ के बीच पति-पत्नी का रिश्तों की मिठास फीकी पड़ने लगती है। लेकिन सच तो यह है कि यही उम्र रिश्ते की मिठास को और बढ़ाने का सबसे अच्छा समय भी होती है। यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप उम्र के इस पड़ाव पर आकर अपने रिलेशनशिप को नई ऊर्जा दे सकते हैं और प्यार को और भी गहरा कर सकते हैं:

1. बातचीत बढ़ाएं

इस उम्र में संवाद सबसे जरूरी है। अपनी भावनाएं, जरूरतें और सपने एक-दूसरे से साझा करें। छोटी-छोटी बातों को दिल में न रखें, बल्कि प्यार से चर्चा करें।

2. एक-दूसरे के लिए समय निकालें

व्यस्त जीवन में भी साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं। हफ्ते में एक बार डेट नाइट, सैर या कॉफी डेट प्लान करें। यह रिश्ते में ताजगी लाता है।

3. एक-दूसरे की सराहना करें

छोटी-छोटी चीजों के लिए तारीफ करें। इससे रिश्ते में प्यार बढ़ता है।

4. नई चीजें साथ करें

कोई नया शौक, जैसे डांस क्लास, कुकिंग या ट्रैवलिंग, साथ में आजमाएं। यह रिश्ते में उत्साह लाता है और बोरियत को दूर करता है।

5. सेहत का ध्यान रखें

40 के बाद सेहत पर ध्यान देना जरूरी है। साथ में योग, जिम या मॉर्निंग वॉक करें। यह न सिर्फ सेहत सुधारता है, बल्कि आपसी बॉन्डिंग भी बढ़ाता है।

6. एक-दूसरे को स्पेस दें

हर व्यक्ति को थोड़ा अपना समय चाहिए। एक-दूसरे के शौक और दोस्तों का सम्मान करें। यह रिश्ते में विश्वास बढ़ाता है।

7. रोमांस को जिंदा रखें

छोटे-छोटे रोमांटिक पल, जैसे हैंड-होल्डिंग, सरप्राइज गिफ्ट्स या लव नोट्स, रिश्ते को जवां रखते हैं।

8. झगड़ों को सुलझाएं

मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन गुस्से में बात न करें। शांत मन से बातचीत करें और माफी मांगने या देने में संकोच न करें।

40 के बाद रिश्ता समझदारी और परिपक्वता का मिश्रण मांगता है। प्यार, सम्मान और धैर्य के साथ आप अपने रिश्ते को और मजबूत और खुशहाल बना सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited