लाइफस्टाइल

सफेद बालों को ऐसे कलर करती हैं भारती सिंह, पके हुए बालों से छुटकारा पाना है तो कर लें ट्राई

भारती सिंह अपने सफेद बालों को काला करने के लिए घर पर ही देसी तरीके से कुछ सस्ती चीजें मिलाकर हेयर डाई बनाती हैं। जिससे बाल काले और हेल्दी हो जाते हैं। देखें बालों को काला कैसे करें, नेचुरल हेयर डाई कैसे बनाएं।

FollowGoogleNewsIcon

किन्हीं कारणों से आज कल जवां लोगों को भी सफेद बालों की दिक्कत परेशान कर रही है। ऐसे में अगर आप भी सफेद बालों को काला करने के लिए कोई बाजार वाला आर्टिफिशियल कलर यूज नहीं करना चाहते हैं। तो कॉमेडियन भारती सिंह का होममेड हेयर डाई आप भी खुद बनाकर यूज कर सकते हैं। जिससे बाल काले भी हो जाएंगे और बालों की क्वालिटी भी अच्छी हो जाएगी। देखें बालों को काला कैसे करें, नेचुरल हेयर डाई कैसे बनाएं।

Bharti Singh Hair Care Routine

बालों को नेचुरली काला कैसे करें

बालों में अगर आप कलर केमिकल वाली डाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। तो आप भारती सिंह जैसी होममेड नेचुरल डाई बना सकते हैं। पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान भारती ने होममेड डाई बनाने का तरीका बताया था। उनके अनुसार, वे अपने बालों को कभी भी केमिकल युक्त हेयर डाई से नहीं रंगती हैं और ना ही उन्होंने पार्लर जाकर बालों को कभी कलर कराया है। वे उसकी जगह पर घर पर मेहंदी से हेयर डाई बनाती हैं और यूज करती हैं।

कैसे बनाएं होममेड डाई

मेहंदी लगाने से बाल नेचुरली काले हो जाते हैं और बालों की क्वालिटी भी अच्छी हो जाती हैं। भारती हमेशा से अपने बालों में मेहंदी ही लगा रही हैं। जिसके लिए वे सबसे पहले एक लोहे की कड़ाही में नेचुरल मेहंदी पाउडर लेती हैं। उसमें अंदाज के अनुसार चाय पत्ती का पानी, इसमें अंदाज से चाय पत्ती का पानी, अंडे का सफेद वाला भाग, थोड़ा सा एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करती हैं। फिर वो इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ देती हैं और अगले दिन इसे बालों पर अच्छी तरह से लगा लेती हैं। दो से तीन घंटे के लिए लगाए रखें और फिर बालों को पानी से धो लें। भारती के नेचुरली काले और सिल्की बालों का राज ये होममेड हेयर डाई है, जो मेहंदी से बनती है।

End Of Feed