• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
लाइफस्टाइल

Modak Recipe in Hindi: पुढच्या वर्षी लवकर या.. मोदक के साथ कहें बप्पा को अल्विदा, देखें रेसिपी इन हिंदी

Modak Recipe in Hindi (मोदक रेसिपी इन हिंदी): गणपति बप्पा को मोदक खाना बहुत ही ज्यादा प्रिय है, अगर आप भी गणेश विसर्जन के खास अवसर पर बप्पा को उनकी प्रिय चीज भोग में चढ़ाना चाहते हैं। तो घर पर ऐसे मोदक बनाए जा सकते हैं। देखें मोदक रेसिपी इन हिंदी, मोदक कैसे बनाते हैं -

Follow
GoogleNewsIcon

Modak Recipe in Hindi (मोदक रेसिपी इन हिंदी): गणेश विसर्जन के पावन अवसर पर भक्तजन बप्पा की मूर्ति को घर से विदा करते हैं और इस दिन पर विधि विधान के साथ बप्पा को अगले साल वापस आने को कहा जाता है। इस अवसर पर उन्हें भोग प्रसाद भी चढ़ाया जाता है, जिसमें मोदक का विशेष महत्व होता है। मोदक भगवान गणेश को बहुत प्रिय है, ऐसे में अगर आप भी बप्पा को विदा करते वक्त उन्हें उनका मनपसंद भोग लगाना चाहते हैं। तो घर पर स्वादिष्ट मोदक बनाना तो बनता है है। देखें मोदक रेसिपी इन हिंदी, मोदक कैसे बनाते हैं -

Modak Recipe For Ganesh Visarjan
Modak Recipe For Ganesh Visarjan

मोदक रेसिपी इन हिंदी

सामग्री

१ कप सूजी (Semolina/Rava)

½ कप पिसी हुई चीनी (या स्वादानुसार)

१ कप पानी

२ बड़े चम्मच देसी घी

१/४ कप नारियल बुरादा

२-३ इलायची, दरदरी पिसी हुई

थोड़ा सा घी तलने के लिए

एक चुटकी केसर (वैकल्पिक)

मोदक बनाने की विधि

स्वादिष्ट मोदक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कड़ाही में 1 बड़ा चम्मच घी और उसमें सूजी डालकर मध्यम आंच पर भून लेना है।

फिर आपको एक दूसरी कड़ाही में पानी, शक्कर और केसर डालकर उसे उबाल लेना है। तब तक जब शक्कर पूरी तरह घुल जाए।

अब इसमें भुनी हुई सूजी धीरे-धीरे डालें और तेजी से चलाते हुए अच्छी तरह मिला लें ताकि गांठ न बने।

आंच बंद कर दें और इसमें नारियल बुरादा और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।

इस मिश्रण को ठंडा होने दें। हल्का गुनगुना रहने पर हाथों पर थोड़ा घी लगाकर छोटे-छोटे गोले या पारंपरिक मोदक का आकार बना लें।

बस स्वादिष्ट मोदक तैयार हैं, जिन्हें आप गणेश जी के भोग प्रसाद के रूप में अर्पित कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
अवनी बागरोला author

अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
End Of Feed