लाइफस्टाइल

एक साल की हुई दुआ पादुकोण, बिटिया के बर्थडे के लिए मम्मा दीपिका ने खुद बनाया केक, नोट करें केक की आसान सी रेसिपी

Deepika Padukone Special Homemade Cake Recipe (घर पर केक कैसे बनाएं): दीपिका पादुकोण की लाडली बिटिया दुआ हाल ही में एक साल की हुई हैं। बेटी के पहले बर्थडे के लिए दीपिका ने खुद केक बेक किया था। जो आप भी अपने बच्चों के लिए बना सकते हैं, यहां देखें ईजी और टेस्टी केक की बढ़िया रेसिपी।
Deepika Padukone Baked Cake For Dua

Deepika Padukone Baked Cake For Dua

Deepika Padukone Special Homemade Cake Recipe (घर पर केक कैसे बनाएं): रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की प्यारी बिटिया दुआ पादुकोण हाल ही में एक साल की हुई हैं। कपल ने बेटी का बर्थडे बहुत ही प्यारे अंदाज में घर पर मनाया। सेलिब्रेशन की एक प्यारी सी तस्वीर दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और फैंस के साथ साझा किया कि, कैसे उन्होने बिटिया के पहले बर्थडे के लिए खुद अपने हाथों से प्यारा सा केक बनाया था। दीपिका की पोस्ट में जो केक की फोटो है, वो खास चॉकलेट वाला केक है। जिसको देख आपका भी खाने का मन कर जाएगा, वहीं अपने बच्चों के लिए आप भी घर पर दीपिका जैसे शानदार सा केक बनाकर तैयार कर सकते हैं।

अब सेलिब्रेशन की जहां बात हो, वहां केक न कटे (Cake recipe) ऐसा तो शायद ही हो सकता है, इसलिए बच्चों के बर्थडे तो कोई पार्टी के लिए घर पर शानदार सा उनकी पसंद के फ्लेवर वाला केक बना सकते हैं। बता दें कि केक बनाना (Homemade cake recipe) बहुत ही आसान काम है, बस कुछ चीज़ो का जुगाड़ कर आप चॉकलेट (Chocolate) से लेकर बिस्किट (Biscuit) आदि हर तरह का केक बना सकते हैं। यहां देखें एकदम ईज़ी, टेस्टी और बेहतरीन (Easy cake for Birthday) होममेड केक की रेसिपी -

चॉकलेट केक (Chocolate Cake Recipe)

अगर आपके बच्चों को भी चॉकलेट केक बेहतरीन लगता है, तो बिना अंडे वाली ये शानदार रेसिपी आपके बड़े ही काम की हो सकती है। जिसे फॉलो कर आप झटपट कम समय में बेहतरीन स्पंज वाला केक तैयार कर सकते हैं। लजीज एगलेस चॉकलेट केक के लिए आपको ये विधि फॉलो करनी होगी।

सामग्री

3/4 कप मैदा

आधा कप शक्कर

2 चम्मच कोको पाउडर

आधा चम्मच बेकिंग सोडा

एक चुटकी नमक

आधा कप ब्लैक कॉफी

3 चम्मच मक्खन या तेल

1 छोटी चम्मच नींबू का रस या सिरका

चॉकलेट एसेंस

चॉकलेट केक विधि

  • स्वादिष्ट सा बेकरी स्टाइल वाला चॉकलेट केक बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना ओवन 350F पर कम से कम 10 मिनट के लिए प्रीहीट करना होगा। फिर फिर मिश्रण तैयार करने के लिए आपको आधा कप गर्म पानी उसमें 3 से 4 चम्मच कॉफी पाउडर, तेल, नींबू का रस और चॉकलेट का एसेंस डालना है।
  • फिर दूसरे बाउल में मैदा, शक्कर कोको पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालकर अच्छे से छान लें। और बारीक मिश्रण तैयार कर लें।
  • फिर इसे मिश्रण में पानी वाला मिश्रण मिलाकर, दोनों को अच्छे से फैंट लें, हालांकि इसे ज्यादा भी नहीं मिलाना है।
  • फिर इस हल्के पतले पेस्ट को केक के सांचे में रखकर ओवन में रख दें। केक के सांचे पर बैटर डालने से पहले तेल या बटर जरूर लगाएं। 30 मिनट के अंदार आपका बढ़िया केक तैयार हो जाएगा।
  • केक के ऊपर आप अपनी पसंद की आईसिंग या गनाश वाली फ्रॉस्टिंग तैयार कर सकते हैं।

इस तरीके से केक तैयार कर आप भी अपने बच्चों के या परिवार के किसी भी सदस्य के दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं। जरूर ही आपको ये वाली सिंपल और बढ़िया केक की रेसिपी ट्राई करनी ही चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited